Advertisement
रांची : आमलोगों पर सख्त, पर खुद ही नियम नहीं मानते पुलिस के अधिकारी व जवान
रांची : सीट बेल्ट लगाये बिना चारपहिया चलाने वालों से राजधानी की ट्रैफिक पुलिस सख्ती से पेश आती है. ऐसे लोगों से 500 रुपये जुर्माना वसूला जाता है. जबकि, बिना सीट बेल्ट लगाये पुलिस की ही गाड़ी चलानेवालों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जाती है. वे आरा से पूरे शहर में घूमते रहे हैं. […]
रांची : सीट बेल्ट लगाये बिना चारपहिया चलाने वालों से राजधानी की ट्रैफिक पुलिस सख्ती से पेश आती है. ऐसे लोगों से 500 रुपये जुर्माना वसूला जाता है. जबकि, बिना सीट बेल्ट लगाये पुलिस की ही गाड़ी चलानेवालों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जाती है. वे आरा से पूरे शहर में घूमते रहे हैं. लेकिन, किसी ट्रैफिक पोस्ट में न उन्हें रोकने का प्रयास किया जाता है और ही उनसे जुर्माना वसूल किया जाता है.
ऐसा लगता है मानों पुलिस और पुलिस अधिकारियों के वाहन चालकों को ट्रैफिक पुलिस ने सीट बेल्ट नहीं पहनने की छूट दे रखी है. वहीं, जब बिना सीट बेल्ट लगाये चारपहिया वाहन चलाता एक आम व्यक्ति पकड़ा जाता है, तो उसके वाहन के पूरे पेपर की भी जांच की जाती है.
गुरुवार को प्रभात खबर की टीम ने पड़ताल की, तो कई ऐसे पुलिस अधिकारी दिखे, जिनके चालक बिना सीट बेल्ट के वाहन चलाते नजर आये. पुलिस कंट्रोल रूम में बैठक करने के बाद जब एसएसपी अनीश कुमार गुप्ता, सिटी एसपी अमन कुमार और ट्रैफिक एसपी संजय रंजन, सदर डीएसपी दीपक पांडेय जब बाहर निकले, तो इन अधिकारियों में से केवल सिटी एसपी की गाड़ी का चालक ही सीट बेल्ट लगा कर वाहन चला रहा था. ट्रैफिक पुलिस के दूसरे अफसरों और जिला पुलिस के थानेदार और डीएसपी की गाड़ी चलाने वाले दूसरे चालकों का भी यही हाल है.
कचहरी चौक पर एक कार सवार व्यक्ति से सीट बेल्ट नहीं लगाने के एवज में जुर्माना वसूलता ट्रैफिक पुलिसकर्मी. जबकि, शहर में पुलिस की गाड़ी चलानेवाले चालकों पर सीट बेल्ट नहीं लगाने को लेकर कोई कार्रवाई नहीं की जाती है.
1. पुलिस कंट्रोल रूम में बैठक कर निकल रहे एसएसपी अनीश कुमार गुप्ता के चालक ने सीट बेल्ट नहीं लगायी थी.
2. हालांकि, सिटी एसपी के गाड़ी के चालक ने सीट बेल्ट लाग रखी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement