Advertisement
रांची : टाटा जू के एक्सपर्ट कर रहे सहयोग, ओरमांझी चिड़ियाघर में बनेगा तितली पार्क
रांची/जमशेदपुर : राजधानी स्थित भगवान बिरसा जैविक उद्यान (ओरमांझी जू) में तितली पार्क बनाया जायेगा. इसके लिए चिड़ियाघर प्रबंधन ने जमशेदपुर स्थित टाटा स्टील जूलॉजिकल पार्क प्रबंधन से सहयोग मांगा है. टाटा जू प्रबंधन को लिखे पत्र में ओरमांझी जू प्रबंधन ने तितली एक्सपर्ट को रांची भेजने का आग्रह किया था. इस आग्रह पर टाटा […]
रांची/जमशेदपुर : राजधानी स्थित भगवान बिरसा जैविक उद्यान (ओरमांझी जू) में तितली पार्क बनाया जायेगा. इसके लिए चिड़ियाघर प्रबंधन ने जमशेदपुर स्थित टाटा स्टील जूलॉजिकल पार्क प्रबंधन से सहयोग मांगा है. टाटा जू प्रबंधन को लिखे पत्र में ओरमांझी जू प्रबंधन ने तितली एक्सपर्ट को रांची भेजने का आग्रह किया था.
इस आग्रह पर टाटा जू ने अपने तितली एक्सपर्ट सह क्यूरेटर संजय कुमार महतो को 26 अगस्त से तीन सितंबर तक के लिए ओरमांझी जू में भेजा था. यहां उन्होंने तितली घर का ले आउट तैयार किया. साथ ही चिड़ियाघर प्रबंधन को तितली के रख-रखाव की जानकारी दी.
टाटा जू में दस साल से मौजूद है तितली घर : जमशेदपुर का टाटा स्टील जूलॉजिकल पार्क राज्य का एकमात्र चिड़ियाघर हैं, जहां तितली पार्क है. करीब 10 साल पहले 21 फरवरी 2018 को जमशेदपुर के टाटा जू में तितली पार्क की शुरुआत की गयी थी. फिलहाल यहां कॉमन मोरमन, कॉमन कास्टर, कॉमन क्रो, प्लेन टाइगर, कॉमन एमिगरेन्ट, ब्लू मोरमन समेत कुल 12 प्रजाति की तितलियां हैं.
अोपेन व क्लोज दोनों प्रकार के तितली पार्क बनेंगे
अोरमांझी जू में अोपेन व क्लोज दोनों प्रकार के तितली पार्क बनेंगे. इसका पूरा खाका तैयार कर लिया गया है. चिड़ियाघर प्रबंधन इस तितली घर को एक मॉडल तितली घर बनाने पर विचार कर रहा है. जमशेदपुर स्थित टाटा स्टील जूलॉजिकल पार्क में क्लोज तितली घर है. जबकि इस रीजन में अोपेन तितली घर नंदन कानन जैविक उद्यान में है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement