Advertisement
रांची : भारी वाहनों को रोकने के लिए कोकर में लगा स्थायी बैरियर
रांची : कांटाटोली चौक में जुडको द्वारा फ्लाइओवर का निर्माण कराया जा रहा है. इसके लिए मंगल टावर के समीप 150 मीटर के दायरे में सर्विस रोड का निर्माण कराया गया है. लेकिन रात के वक्त भारी वाहनाें के प्रवेश के कारण यह सर्विस रोड क्षतिग्रस्त हो जा रहा था. अब जुडको प्रबंधन ने इस […]
रांची : कांटाटोली चौक में जुडको द्वारा फ्लाइओवर का निर्माण कराया जा रहा है. इसके लिए मंगल टावर के समीप 150 मीटर के दायरे में सर्विस रोड का निर्माण कराया गया है. लेकिन रात के वक्त भारी वाहनाें के प्रवेश के कारण यह सर्विस रोड क्षतिग्रस्त हो जा रहा था. अब जुडको प्रबंधन ने इस सड़क से भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाने के लिए गुरुवार को कोकर इंडस्ट्रियल एरिया स्थित मोड़ के समीप ओवर हेड बैरियर लगा दिया.
शुक्रवार से इस सड़क में भारी वाहनों का प्रवेश पूरी तरह से बंद हो जायेगा. जुडको के अधिकारियों ने बताया कि बैरियर के समीप से बड़े वाहन न गुजरें, इसके लिए नगर आयुक्त व ट्रैफिक एसपी से इस स्थल पर ट्रैफिक के जवान व होमगार्ड के जवानों को प्रतिनियुक्त करने की मांग की गयी है.
पैसा बचाने के चक्कर में लालपुर कोकर मार्ग से गुजर रही हैं बसें : कांटाटाेली चौक से कोकर की ओर आनेवाली सड़क में भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगने के बाद अब प्रतिदिन रात में 10 बजे से कांटाटोली चौक से खुलने वाली बसें लालपुर-कोकर होकर निकल रही हैं.
जबकि इन बसों के लिए कांटाटोली से नामकुम, टाटीसिलवे, खेलगांव रूट निर्धारित है. लेकिन पैसा बचाने के चक्कर में ये बसें लालपुर से कोकर होकर बूटी मोड़ की ओर प्रस्थान कर रही हैं. कोकर के निवासियों की मानें तो रात्रि बसें इस सड़क से होकर इतनी रफ्तार से गुजरती हैं कि कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement