Advertisement
रांची : पैरों में जख्म लिये रिम्स में भटक रहा था टिबू लोगों ने कराया इलाज
रांची : सोंदाडीह कोलियरी के निवासी रूप राम नायक का 26 वर्षीय पुत्र टिबू नायक रिम्स परिसर में भटक रहा है. उसके दायें पांव की उंगली बदमाशों ने काट दी है. पांव में पट्टी लगी है, लेकिन उससे भी खून रिस रहा है. वह चल नहीं पा रहा है. लोग रिम्स में उसका इलाज कराने […]
रांची : सोंदाडीह कोलियरी के निवासी रूप राम नायक का 26 वर्षीय पुत्र टिबू नायक रिम्स परिसर में भटक रहा है. उसके दायें पांव की उंगली बदमाशों ने काट दी है. पांव में पट्टी लगी है, लेकिन उससे भी खून रिस रहा है. वह चल नहीं पा रहा है.
लोग रिम्स में उसका इलाज कराने के लिए चाहते हैं, तो उसका दो टूक जवाब होता है, ‘मुझे मेरे हाल पर छोड़ दो’. गुरुवार को रिम्स परिसर में इमरजेंसी के बाहर तैनात ट्रॉली मैन उसे इमरजेंसी में ले जाना चाह रहा था, लेकिन उसने ट्रॉली में बैठने से मना कर दिया. वह एक ही बात कह रहा था कि रिम्स में इलाज नहीं कराना है. बाद में कुछ लोग टिबू को जबरन रिम्स ले गये, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे छोड़ दिया गया. टिबू ने बताया कि कुछ बदमाशों ने उसके पैर की उंगली काट दी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement