Advertisement
रांची : निजी स्कूलों की मनमानी पर 16 को दिल्ली में प्रदर्शन
रांची : निजी स्कूलों की मनमानी और सरकारी स्कूलों की शिक्षा के मुद्दे पर अभिभावक 16 सितंबर को दिल्ली में विरोध प्रदर्शन करेंगे. इस बाबत झारखंड अभिभावक मंच के अध्यक्ष अजय राय ने बताया कि झारखंड से भी इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए राज्य के विभिन्न जिलों के अभिभावक दिल्ली जायेंगे. इसमें 18 […]
रांची : निजी स्कूलों की मनमानी और सरकारी स्कूलों की शिक्षा के मुद्दे पर अभिभावक 16 सितंबर को दिल्ली में विरोध प्रदर्शन करेंगे. इस बाबत झारखंड अभिभावक मंच के अध्यक्ष अजय राय ने बताया कि झारखंड से भी इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए राज्य के विभिन्न जिलों के अभिभावक दिल्ली जायेंगे. इसमें 18 राज्यों के अभिभावक संघों के प्रतिनिधि भाग लेंगे.
इस बैठक का प्रमुख एजेंडा सरकार के द्वारा अभिभावकों की पीड़ा का समाधान करने के लिए दबाव बनाना है. अभिभावक सरकार को फाइनल अल्टीमेटम देंगे कि अगर 31 दिसंबर 2018 तक सरकार ने प्राइवेट स्कूलों पर नकेल नहीं कसी और अभिभावकों को राहत नहीं दी, तो इसका परिणाम 2019 के आम चुनावों में देखने को मिलेगा. अभिभावक संगठनों की 14 सूत्री मांग पत्र में पूरे देश में समान शिक्षा शुल्क लागू करने, शिक्षा के अधिकार अधिनियम 2009 का पूर्ण अनुपालन सुनिश्चित करने, सुप्रीम कोर्ट के विभिन्न आदेशों जैसे विशाखा गाइडलाइंस, स्कूल ट्रांसपोर्ट संबंधी दिशा निर्देश का अनुपालन नहीं करने वाले सभी दोषियों को दंडित करने, स्कूलों में मासूमों से हो रहे अत्याचार, दुष्कर्म और असमायिक मौतों के लिए ठोस नीति बनाने, कोर्स और परीक्षाओं का निर्धारण करनेवाली संस्थाओं की फीस निश्चित करने का अधिकार देने आदि मांग शामिल हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement