23 को पीएम रांची में l कैंसर अस्पताल और दो मेडिकल कॉलेजों का होगा शिलान्यास
Advertisement
माेदी के कार्यक्रम में रतन टाटा भी होंगे शामिल
23 को पीएम रांची में l कैंसर अस्पताल और दो मेडिकल कॉलेजों का होगा शिलान्यास रांची : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 सितंबर को रांची आयेंगे. रांची में वह स्वास्थ्य बीमा कार्यक्रम आयुष्मान भारत की शुरुआत करेंगे. वहीं कोडरमा व चाईबासा मेडिकल कॉलेज सहित रिनपास, कांके में बनने वाले कैंसर अस्पताल का शिलान्यास भी भी करेंगे. […]
रांची : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 सितंबर को रांची आयेंगे. रांची में वह स्वास्थ्य बीमा कार्यक्रम आयुष्मान भारत की शुरुआत करेंगे. वहीं कोडरमा व चाईबासा मेडिकल कॉलेज सहित रिनपास, कांके में बनने वाले कैंसर अस्पताल का शिलान्यास भी भी करेंगे. इसी दिन टाटा ट्रस्ट के साथ झारखंड सरकार एसपीवी के लिए एमओयू भी करेगी. इस एमओयू समारोह में टाटा ग्रुप के रतन टाटा भी शामिल होंगे.
राज्य सरकार द्वारा प्रधानमंत्री का कार्यक्रम एचइसी के प्रभात तारा मैदान में कराने का प्रस्ताव पीएमओ को भेज दिया गया है. हालांकि वहां से अंतिम रूप से स्थल के बारे में स्वीकृति नहीं मिली है. सरकार प्रभात तारा मैदान में ही तैयारी आरंभ कर चुकी है. प्रधानमंत्री एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर से प्रभात तारा मैदान जायेंगे. यहां से पीएम को बिरसा मुंडा पुराने जेल परिसर में भी ले जाने की योजना बन रही है. पीएम को यहां बिरसा मुंडा स्मृति स्थल और म्यूजियम का शिलान्यास करना है. इन सारे कार्यक्रम में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा, राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू, मुख्यमंत्री रघुवर दास भी रहेंगे.
मुख्य सचिव व गृह सचिव ने किया स्थल निरीक्षण : मुख्य सचिव सुधीर त्रिपाठी, गृह सचिव एसकेजी रहाटे ने अधिकारियों के दल के साथ स्थल निरीक्षण किया. उनके साथ नगर विकास सचिव अजय सिंह, कल्याण सचिव हिमानी पांडेय, भवन निर्माण सचिव सुनील कुमार व अन्य अधिकारी थे.
माेदी के कार्यक्रम में…
मुख्य सचिव इस संभावना को देख रहे थे कि पुराने जेल परिसर में पीएम को हेलीकॉप्टर से लाया जाये या सड़क मार्ग से. इसमें कितना समय लगेगा. अनुमानित समय 40 मिनट लगाया गया है. कार्यक्रम को लेकर भी अधिकारी मोरहाबादी मैदान और खेलगांव भी गये. पर सूत्रों ने बताया कि ज्यादा संभावना है कि प्रभात तारा मैदान में ही कार्यक्रम का आयोजन होगा.
100-100 सीट के होंगे मेडिकल कॉलेज
चाईबासा और कोडरमा के मेडिकल कॉलेज में 100-100 सीट होंगे. यानी प्रतिवर्ष इन दोनों मेडिकल कॉलेज से 200 डॉक्टर बनेंगे. साथ ही 300-300 बेड का अस्पताल भी होगा. भूमि आदि की प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है. कोडरमा के करमा में 69 एकड़ में मेडिकल कॉलेज बनेगा. वहीं चाईबासा में 25 एकड़ में मेडिकल कॉलेज बनेगा.
विश्वस्तरीय होगा कैंसर अस्पताल
टाटा ट्रस्ट राज्य सरकार के साथ रांची के रिनपास में स्टेट अॉफ द आर्ट कैंसर केयर सेंटर की स्थापना करेगा. इसके साथ ही टाटा राज्य के सरकारी मेडिकल कॉलेजों में कैंसर केयर सेंटर तथा छह कंप्रिहेंसिव कैंसर केयर सेंटर एवं जिला अस्पतालों के निकट सात डाग्नोस्टिक एंड डे केयर क्लीनिक की स्थापना में भी राज्य सरकार को सहयोग करेगा. टाटा ट्रस्ट के साथ इन शर्त्तों पर 23 सितंबर को एमओयू भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व रतन टाटा की उपस्थिति में होगा.
बताया गया कि राज्य में कैंसर केयर सेंटर की स्थापना दो फेजों में की जायेगी. फेज-1 के तहत रांची में स्टेट अॉफ द आर्ट कैंसर केयर सेंटर की स्थापना के लिए स्टेट अॉफ द आर्ट कैंसर केयर सेंटर स्थापना की जायेगी जो राज्य में केंद्रीय सरकार स्वास्थ्य योजना(सीजीएचएस) की दरों पर चिकित्सा मुहैया करायेगी. फेज टू के तहत इन सुविधाओं की एक अलग योजना, रूप-रेखा तैयार की जायेगी जिसमें सरकारी मेडिकल कॉलेजों के अलावा छह कंप्रहेंसिव कैंसर केयर सेंटर एवं जिला अस्पतालों के निकट सात डायग्नोस्टिक एंड डे केयर क्लीनिक की स्थापना होगी. जो सीजीएचएस या इससे कम दरों पर चिकित्सा उपलब्ध करायेंगे. टाटा ट्रस्ट के लिए रिनपास परिसर में 23.5 एकड़ स्वास्थ्य विभाग की भूमि 30 वर्षों की लीज पर एक रुपये टोकन मनी की राशि पर उपलब्ध करायी जा रही है. प्रारंभ में यह अस्पताल 50 बेड का होगा. इस कैंसर केयर सेंटर में 50 प्रतिशत बेड झारखंड राज्य के निवासियों के लिए आरक्षित रहेगा.
बिरसा स्मृति स्थल व म्यूजियम का भी होगा शिलान्यास
प्रभात तारा मैदान में हो सकता है कार्यक्रम
59 लाख परिवारों को मिलेगा पांच लाख रुपये तक स्वास्थ्य बीमा
आयुष्मान भारत के तहत झारखंड के 59 लाख परिवारों को पांच लाख रुपये तक का स्वास्थ्य बीमा का लाभ मिलेगा. यानी किसी प्रकार की बीमारी होने पर ये परिवार पांच लाख रुपये तक का इलाज करा सकेंगे. झारखंड से इस योजना की शुरुआत पूरे देश में की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement