19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्राकृतिक आपदा के बाद भी हम सीखने को तैयार नहीं : विजय

रांची : विश्व युवक केंद्र, अभियान व नव भारत जागृति केंद्र के संयुक्त तत्वावधान में बुधवार को भूमंडलीय तापमान में वृद्धि व जलवायु परिवर्तन पर इमाम काेठी स्थित नव भारत जागृति केंद्र में राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया गया. सेमिनार में विजय कुमार मेहता ने कहा कि लगातार प्राकृतिक आपदा के बाद भी हम सीखने […]

रांची : विश्व युवक केंद्र, अभियान व नव भारत जागृति केंद्र के संयुक्त तत्वावधान में बुधवार को भूमंडलीय तापमान में वृद्धि व जलवायु परिवर्तन पर इमाम काेठी स्थित नव भारत जागृति केंद्र में राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया गया. सेमिनार में विजय कुमार मेहता ने कहा कि लगातार प्राकृतिक आपदा के बाद भी हम सीखने को तैयार नहीं हैं. पेड़-पौधों की कटाई हो रही है. प्राकृतिक संसाधनों का दोहन हो रहा है. इसी का परिणाम है कि बाढ़, सूखा व लू जैसी प्राकृतिक आपदाएं हो रही हैं.

वरिष्ठ पत्रकार मधुकर ने कहा कि पूरा विश्व ग्लोबल वार्मिंग का शिकार है. इसके लिए हमलोग जिम्मेदार हैं. निरंतर जंगल की कटाई हो रही है. भूमि बंजर होती जा रही है. नये पौधे नहीं लगाये जा रहे हैं. इससे तापमान मेें लगातार बढ़ोतरी हो रही है. नतीजा यह हो रहा है कि कहीं भारी वर्षा हो रही है, तो कहीं सूखा हो रहा है. अगर हम नहीं संभले, तो इसका खामियाजा मनुष्यों को झेलना पड़ेगा. राष्ट्रीय लोक समिति के मंत्री चंद्रभूषण ने कहा कि वर्ष 1993 का भूकंप, ओड़िशा में तूफान, 2004 में सुनामी ग्लोबल वार्मिंग का ही परिणाम है.
अक्षय कुमार ने बताया कि जैव विविधता पर हो रहे प्रभावाें का आकलन, निगरानी व शोध की आवश्यकता है. दिल्ली से आये पदाधिकारी अजीत कुमार ने कहा कि प्राकृतिक संसाधनाें से छेड़छाड़ ही विनाश का कारण बनता जा रहा है. सुरेंद्र कुमार राय ने कहा कि वातावरण मेंं कार्बनडाइऑक्साइड की मात्रा में लगातार वृद्धि हो रही है, जिससे अापदाएं बढ़ रही हैं. मौके पर एके सिंह, कुमुद, रामनाथ ठाकुर, नागेंद्र सिंह, मानस दास, नवलेश कुमार, रविंद्र प्रसाद, जुलिता टुडू, मीना कुमारी, शालीग्राम शर्मा, बलराम आदि ने संबोधित किया. कार्यक्रम में बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश, दिल्ली आदि से आये करीब 100 से ज्यादा प्रतिभागियों ने भाग लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें