रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने बुधवार को प्रोजेक्ट भवन में इ- मोबिलिटी कार्यक्रम की शुरुआत की. इस दौरान झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड के लिए 20 इलेक्ट्रिक कार को लांच किया. साथ ही सीएम ने इ-कार की सवारी भी की. भारत सरकार के ऊर्जा मंत्रालय के तहत स्थापित एनर्जी एफिशियेंसी सर्विसेज लिमिटेड(इइएसएल) द्वारा जेबीवीएनएल को 50 कारें लीज पर दी जा रही हैं. पहले चरण में 20 कार दी गयी हैं.
Advertisement
सरकारी कार्यालयों में अब इ-कार ही चलेगी : रघुवर
रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने बुधवार को प्रोजेक्ट भवन में इ- मोबिलिटी कार्यक्रम की शुरुआत की. इस दौरान झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड के लिए 20 इलेक्ट्रिक कार को लांच किया. साथ ही सीएम ने इ-कार की सवारी भी की. भारत सरकार के ऊर्जा मंत्रालय के तहत स्थापित एनर्जी एफिशियेंसी सर्विसेज लिमिटेड(इइएसएल) द्वारा जेबीवीएनएल […]
मुख्यमंत्री श्री दास ने कहा कि परिवहन प्रदूषण आज की बहुत बड़ी समस्या है, इसलिए अब शहर में इलेक्ट्रिक कारें ही चलेंगी. सरकारी कार्यालय में अब नयी गाड़ियां नहीं खरीदी जायेंगी. उन्होंने चीन यात्रा का जिक्र करते हुए कहा कि चीन के कई शहरों में इलेक्ट्रिक कारें ही चलती हैं. वहां के शॉपिंग मॉल और पेट्रोल पंपों में चार्जिंग स्टेशन बने हुए हैं. सीएम ने कहा है कि इलेक्ट्रिक कारें महंगाई और प्रदूषण का बेहतरीन विकल्प है. प्रधानमंत्री ने पिछले दिनों इ-कार पर नीति बनाने का निर्देश दिया है.
ऊर्जा विभाग के सचिव सह झारखंड ऊर्जा विकास निगम के सीएमडी नितिन मदन कुलकर्णी ने कहा कि झारखंड देश का पांचवा राज्य है जो इ-कार सेवा को शुरू करने जा रहा है. इइएसएल की निदेशक वित्त नीरू अरोड़ा ने कहा कि पेट्रोल-डीजल के दाम जिस तरह अंतरराष्ट्रीय बाजारों में बढ़ रहे हैं उसमें इ-कार एक बेहतर विकल्प है. धन्यवाद ज्ञापन करते हुए झारखंड बिजली वितरण निगम के एमडी राहुल पुरवार ने कहा कि सात जगह पर चार्जिंग स्टेशन बनाये गये हैं. भविष्य में चार्जिंग स्टेशन रोजगार का साधन साबित होगा.
मुख्यमंत्री की उपस्थिति में एग्रीमेंट पर हुआ साइन
मुख्यमंत्री की उपस्थिति में जेबीवीएनएल के मुख्य अभियंता(सीएंडआर) सुनील ठाकुर और इइएसएल के सीओओ वेंकटेश द्विवेदी ने एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर किया. इसके तहत जेबीवीएनएल को 50 कारें दी जायेंगी. प्रति कार से 40 हजार रुपये का किराया प्रति माह लिया जायेगा. इ-कारों को हरी झंडी दिखाने के बाद मुख्यमंत्री रघुवर दास ने इ-कार से मंत्रालय का एक चक्कर लगाया.
टाटा टिगोर की है कार
इ-कार टाटा टिगोर की है. जो एक आम सियाज कार की तरह है. इसमें एसी भी है. गियरलेस और साउंडलेस कार है. आरंभ में इसे चार्ज करने के लिए बोर्ड मुख्यालय, कुसई कॉलोनी और राजभवन में चार्जिंग स्टेशन बनाये गये हैं. आम लोग अपने निजी स्थान पर इलेक्ट्रिक कारों के लिए 15 से 20 हजार के खर्च पर चार्जिंग स्टेशन बना सकते हैं. एक बार चार्ज होने पर कार 80 से 90 किमी तक चलती है. कार की अधिकतम स्पीड 120 किमी प्रति घंटे की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement