Advertisement
रांची : रेलवे स्टेशनों की स्वच्छता में सभी की भागीदारी जरूरी : सांसद रामटहल चौधरी
रांची : सांसद राम टहल चौधरी ने मंगलवार को सांसद कोष से हटिया स्टेशन के द्वितीय श्रेणी प्रतीक्षालय के लिए 44 सीट वाली कुर्सियां प्रदान कीं.इसका उदघाटन करते हुए सांसद ने कहा कि स्टेशन पर साफ-सफाई की जिम्मेदारी रेल प्रबंधन के साथ आमलाेगों की भी है. उन्होंने कहा कि सफाई में हटिया व रांची स्टेशन […]
रांची : सांसद राम टहल चौधरी ने मंगलवार को सांसद कोष से हटिया स्टेशन के द्वितीय श्रेणी प्रतीक्षालय के लिए 44 सीट वाली कुर्सियां प्रदान कीं.इसका उदघाटन करते हुए सांसद ने कहा कि स्टेशन पर साफ-सफाई की जिम्मेदारी रेल प्रबंधन के साथ आमलाेगों की भी है. उन्होंने कहा कि सफाई में हटिया व रांची स्टेशन का ग्राफ पहले से घटा है. इसके लिए और अधिक ध्यान देने की जरूरत है.
श्री चौधरी ने बताया कि कुर्सियों के लिए उन्होंने तीन वर्ष पहले ही स्वीकृति दी थी, लेकिन अधिकारियों की लापरवाही के कारण यात्रियों को इतने दिन तक इंतजार करना पड़ा. केंद्र व राज्य में भाजपा की सरकार हाेने के बाद भी अधिकारी उनकी बात को गंभीरता से क्यों नहीं लेते हैं के सवाल पर सांसद ने कहा कि उनका काम है जन समस्याओं को लेकर अपनी बातों को रखना.
संसद में उठा चुके हैं मेसरा और खलारी का मामला : सांसद ने कहा कि मेसरा व खलारी धनबाद मंडल में पड़ते हैं. इसे रांची मंडल में समायोजित करने की बात उन्होंने संसद में रखी है. साथ ही रेलवे बोर्ड को भी पत्र लिखा है. हालांकि, अब तक इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है. अगर रेलवे एंबुलेंस की मेंटेनेंस का लिखित पत्र देता है, तो वह यहां के लिए एंबुलेंस मुहैया करायेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement