Advertisement
रांची : ट्रैफिक व्यवस्था संभालने के लिए राजधानी में खुलेंगे सात नये ओपी
ट्रैफिक एसपी के प्रस्ताव पर एसएसपी ने दी सहमति रांची : राजधानी और आसपास के इलाके में दाेपहिया और चारपहिया वाहनों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. इन वाहनों के बढ़ते दबाव की वजह से आये दिन जाम की समस्या उत्पन्न हो रही है. इस समस्या से निजात पाने के लिए राजधानी में सात […]
ट्रैफिक एसपी के प्रस्ताव पर एसएसपी ने दी सहमति
रांची : राजधानी और आसपास के इलाके में दाेपहिया और चारपहिया वाहनों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. इन वाहनों के बढ़ते दबाव की वजह से आये दिन जाम की समस्या उत्पन्न हो रही है. इस समस्या से निजात पाने के लिए राजधानी में सात नये ओपी खोलने की तैयारी की जा रही है. इससे संबंधित प्रस्ताव ट्रैफिक एसपी संजय रंजन सिंह ने तैयार किया था. इस प्रस्ताव पर एसएसपी अनीश गुप्ता ने अपनी सहमति दे दी है. साथ ही प्रस्ताव पर आवश्यक कार्रवाई के लिए इसे पुलिस मुख्यालय भेज दिया गया है.
इन सात जगहों पर खुलेंगे ट्रैफिक ओपी
1. पहला ट्रैफिक ओपी नामकुम थाना परिसर में खुलेगा. इसका नाम होगा नामकुम ट्रैफिक ओपी. इसके अंतर्गत सात ट्रैफिक पोस्ट आयेंगे. जिसमें लोवाडीह चौक, दुर्गा सोरेन चौक, सदाबहार चौक, नामकुम बाजार चौक, नामकुम स्टेशन, आरा गोट और टाटीसिलवे चौक शामिल हैं. ओपी के संचालन के लिए एक दारोगा, नौ जमादार और 25 सिपाहियों की आवश्यकता होगी.
2. दूसरा ओपी तुपुदाना ओपी परिसर में खुलेगा. इसके अंतर्गत सात ट्रैफिक पोस्ट सोलंकी चौक, चांदनी चौक, हटिया बाजार, तुपुदाना चौक, सिंह मोड़ स्टेशन, पुलिस मुख्यालय चौक और प्रोजेक्ट भवन चौक आयेंगे.
3. तीसरा ओपी धुर्वा थाना परिसर में खुलेगा. इसके अंतर्गत सेक्टर तीन गोल चक्कर, धुर्वा मोड़, धुर्वा थाना मोड़, ज्यूडिशियल एकेडमी चौक, जेएससीए स्टेशन नॉर्थ गेट, शालीमार बाजार, तिरिल मोड़, जगन्नाथपुर मोड़, रेलवे गेट और धुर्वा बस स्टैंड ट्रैफिक पोस्ट आयेंगे.
4. चौथा ओपी पुंदाग ओपी परिसर में खुलेगा. इसके अंतर्गत चापू टोली, पुंदाग मोड़, कटहल मोड़ चौक, कलादगी चौक, आइटीआइ बस स्टैंड और लालगुटवा सहित छह ट्रैफिक पोस्ट आयेंगे.
5. पांचवां ओपी रातू थाना परिसर में खुलेगा. इसके अंतर्गत पंडरा बाजार, रवि स्टील, तिलता चौक, काठीटांड़ चौक और रातू बाजार सहित पांच ट्रैफिक पोस्ट होंगे.
6. छठा ट्रैफिक ओपी कांके थाना परिसर में खुलेगा. इसके अंतर्गत जवाहर नगर चौक, रिलांयस मार्ट, सीएमपीडीआइ, गांधी नगर, चांदनी चौक, बिग बाजार, कांके चौक, बोड़ेया चौक, बिरसा एग्रीकल्चर चौक और लॉ यूनिवर्सिटी चौक, कांके ब्लॉक चौक सहित 10 ट्रैफिक पोस्ट होंगे.
7. सातवां ट्रैफिक ओपी बीआइटी मेसरा ओपी परिसर में होगा. इसके अंतर्गत बीआइटी मेसरा ओपी चौक, जुमार पुल और ओरमांझी चौक सहित तीन ट्रैफिक पोस्ट होंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement