28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : जोनल कमेटी के गठन पर मुस्लिम पार्षदों ने उठाये सवाल

रांची : रांची नगर निगम के सभागार में सोमवार को जोनल कमेटी के लिए 10 सदस्यों का चुनाव किया गया. इस चुनाव में नौ सदस्यों का चुनाव तो निर्विरोध किया गया. लेकिन, एक सदस्य के चुनाव के लिए तीन वार वोटिंग करायी गयी. चुनाव के बाद निर्वाचित सभी वार्ड पार्षदों को प्रमाण पत्र भी जारी […]

रांची : रांची नगर निगम के सभागार में सोमवार को जोनल कमेटी के लिए 10 सदस्यों का चुनाव किया गया. इस चुनाव में नौ सदस्यों का चुनाव तो निर्विरोध किया गया.

लेकिन, एक सदस्य के चुनाव के लिए तीन वार वोटिंग करायी गयी. चुनाव के बाद निर्वाचित सभी वार्ड पार्षदों को प्रमाण पत्र भी जारी कर दिया गया. लेकिन, अब इस चुनाव पर नगर निगम के 10 मुस्लिम वार्ड पार्षद सवाल खड़े कर रहे हैं. मंगलवार को इस संबंध में इन वार्ड पार्षदों ने संयुक्त रूप से बैठक भी की.

बैठक के बाद इन पार्षदों ने कहा कि एक सोची-समझी साजिश के तहत किसी मुस्लिम पार्षद को जीतने नहीं दिया गया. पार्षदों ने कहा कि जोनल कमेटी के इस चुनाव में सभी वार्ड के निर्वाचित पार्षदों को भाग लेना था.

यह झारखंड नगरपालिका अधिनियम में स्पष्ट रूप से लिखा हुआ है. लेकिन, इस चुनाव का 10 पार्षदों ने बहिष्कार किया था. इसके बाद भी चुनाव संपन्न करवा दिया गया. इसलिए यह चुनाव ही असंवैधानिक है.

इस चुनाव को रद्द कराने के लिए हम कोर्ट की शरण में जायेंगे. बैठक में पार्षद हुस्ना आरा, नाजिमा रजा, शबाना खान, साजदा खातून, मो एहतेशाम, जमीला खातून, नसीम गद्दी, सोनी परवीन, नाजिया असलम व फिरोज आलम उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें