Advertisement
रांची : 54 अस्पतालों व नर्सिंग होम ने दिया निबंधन का आवेदन
रांची : उपायुक्त राय महिमापत रे ने बताया कि आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य अभियान व खाद्य सुरक्षा के लाभुकों के परिवार को पांच लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा का लाभ दिया जायेगा. प्रधानमंत्री द्वारा इसकी शुरुआत की जायेगी. उपायुक्त रविवार को अपने आवासीय कार्यालय में पत्रकारों को जानकारी दे रहे थे. श्री रे ने बताया […]
रांची : उपायुक्त राय महिमापत रे ने बताया कि आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य अभियान व खाद्य सुरक्षा के लाभुकों के परिवार को पांच लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा का लाभ दिया जायेगा. प्रधानमंत्री द्वारा इसकी शुरुआत की जायेगी. उपायुक्त रविवार को अपने आवासीय कार्यालय में पत्रकारों को जानकारी दे रहे थे.
श्री रे ने बताया कि इस योजना के तहत 1350 तरह के रोगियों का उपचार अस्पतालों में किया जायेगा. इसके लिए अस्पतालों का निबंधन कराया जा रहा है.
निबंधन ऑनलाइन हो रहा है. अब तक 54 अस्पतालों और नर्सिंग होम की ओर से आवेदन आ चुके हैं. इसमें उन्हीं अस्पतालों को शामिल किया जायेगा, जहां 10 से अधिक बेड हैं. स्वास्थ्य बीमा कैशलेस होगी. सूचीबद्ध अस्पतालों में मरीजों का इलाज होगा.
लाभुक को सूचीबद्ध अस्पताल में मिलेगा इलाज : सिविल सर्जन डॉ. वीबी प्रसाद ने बताया कि इलाज के दौरान मरीज को अस्पताल से नि:शुल्क भोजन व दवा मुहैया करायी जायेगी. योजना का लाभ राज्य के किसी भी सूचीबद्ध अस्पताल से लिया जा सकता है.
इस योजना में लाभुक को पूर्व से हुई बीमारियों का भी इलाज किया जायेगा. मरीजों की सुविधा के लिए अस्पताल में आरोग्य मित्र की व्यवस्था की गयी है. 10 मरीजों पर एक आरोग्य मित्र की सुविधा होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement