Advertisement
रांची नगर निगम करायेगा बिल्डर के निर्माण की जांच
रांची : टैगोर हिल रोड के कृष्णापुरी में नगर निगम के सीवर लाइन से सेप्टिक टैंक और नाली का पाइप जोड़ने वाले बिल्डर के खिलाफ कार्रवाई होगी. नगर निगम के इंजीनियरिंग विभाग और टाउन प्लानिंग के अभियंता स्थल का निरीक्षण करेंगे. इसके बाद सीवर लाइन से जोड़ा गया पाइप हटाया जायेगा. बिल्डर द्वारा बनाये गये […]
रांची : टैगोर हिल रोड के कृष्णापुरी में नगर निगम के सीवर लाइन से सेप्टिक टैंक और नाली का पाइप जोड़ने वाले बिल्डर के खिलाफ कार्रवाई होगी.
नगर निगम के इंजीनियरिंग विभाग और टाउन प्लानिंग के अभियंता स्थल का निरीक्षण करेंगे. इसके बाद सीवर लाइन से जोड़ा गया पाइप हटाया जायेगा. बिल्डर द्वारा बनाये गये अपार्टमेंट की भी जांच होगी. इसमें अगर किसी तरह की गड़बड़ी मिली तो संबंधित बिल्डर पर कानूनी कार्रवाई भी की जायेगी. उक्त बातें मेयर आशा लकड़ा ने रविवार को कृष्णापुरी के निरीक्षण के दौरान कही.
लोगों के आग्रह पर मेयर रविवार को इस मुहल्ले का निरीक्षण करने में पहुंची थीं. लोगों ने बताया कि बिल्डर के मनमानी से पूरा मुहल्ला त्रस्त है. मुहल्ले में सेप्टिक टैंक का गंदा पानी रोड पर बह रहा है. रोड की जमीन का अतिक्रमण करके अपार्टमेंट का निर्माण किया गया है.
निगम को शिकायत करने के बाद भी बिल्डर पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. लोगों ने कहा कि जब तक बिल्डर मुहल्ले के लोगों के आने-जाने के लिए 10 फुट का रास्ता नहीं छोड़ता है, तब तक नाली का पानी मुहल्ले से बहने नहीं दिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement