Advertisement
रांची : फर्जी शराब जब्त मामले में हटिया डीएसपी सहित तीन थानेदार दोषी
रांची : डोरंडा थाना क्षेत्र के मणिटोला पत्थर रोड से खड़े वाहन को जब्त कर शालीमार बाजार (धुर्वा) के पास से शराब लदे वाहन के रूप में बरामद दिखाने के मामले में पुलिस ने गुरुवार को जांच पूरी कर ली है. जांच में हटिया डीएसपी बिनोद रवानी, धुर्वा के पूर्व थाना प्रभारी तालकेश्वर राम, डोरंडा […]
रांची : डोरंडा थाना क्षेत्र के मणिटोला पत्थर रोड से खड़े वाहन को जब्त कर शालीमार बाजार (धुर्वा) के पास से शराब लदे वाहन के रूप में बरामद दिखाने के मामले में पुलिस ने गुरुवार को जांच पूरी कर ली है.
जांच में हटिया डीएसपी बिनोद रवानी, धुर्वा के पूर्व थाना प्रभारी तालकेश्वर राम, डोरंडा थाना प्रभारी आबिद खान और तुपुदाना ओपी प्रभारी प्रकाश कुमार को दोषी पाया है. इसकी पुष्टि एक पुलिस अधिकारी ने की है. पुलिस अधिकारी के अनुसार, तीनों थानेदार के खिलाफ विभाग कार्रवाई की अनुशंसा की गयी है. वहीं मामले में हटिया डीएसपी विनोद रवानी को दोषी पाते हुए उनके खिलाफ भी कार्रवाई की अनुशंसा पुलिस मुख्यालय के अधिकारियों से की गयी है.
जांच में यह भी बात सामने आयी है कि उक्त पुलिस अफसरों ने रांची पुलिस की छवि धूमिल की है. इसके साथ ही पुलिस अफसरों के बयान विरोधाभासी हैं.
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, जांच के दौरान अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि वाहन में शराब किसने लाकर रखी और शराब कहां से लायी गयी थी या किसके पास से बरामद की गयी थी. जांच में यह भी स्पष्ट नहीं हो पाया है कि इसके पीछे पुलिस अधिकारियों की मंशा क्या थी. पुलिस के अनुसार जांच में इस बात की पुष्टि हुई है कि पत्थर रोड से क्रेन के जरिये जब दो वाहन को डोरंडा थाना लाया गया था, तब वाहन में शराब नहीं थी. बाद में उसी वाहन को शालीमार बाजार के पास बरामद होने व तलाशी के दौरान दोनों वाहन से शराब होने से संबंधित प्राथमिकी 31 अगस्त को धुर्वा थानेदार ने दर्ज की थी. प्राथमिकी धुर्वा थाना के जमादार ललन प्रसाद प्रसाद की लिखित शिकायत पर दर्ज की गयी थी.
बरामद एक कार से आरोपी के कार छोड़ कर भाग जाने और सफारी गाड़ी से शराब सहित मालवीय और नंद किशोर साहू को गिरफ्तार दिखाया गया था. मामले से संबंधित तैयार रिपोर्ट को लेकर गुरुवार को एसएसपी अनीश गुप्ता ने जोनल आइजी नवीन कुमार से मुलाकात की. उन्हें रिपोर्ट में आये तथ्यों के बारे जानकारी दी. आइजी ने एसएसपी को रिपोर्ट में कुछ अन्य बातें स्पष्ट करने को कहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement