24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बुढ़मू : ….जब बंद खदान से आयी तेज आवाज, जमीन में हुआ दरार

बुढ़मू थाना क्षेत्र के छापर गांव की घटना बुढ़मू : थाना क्षेत्र के छापर गांव में गुरुवार तड़के कई जगह जमीन में दरार पड़ गयी. सूचना पाकर पहुंचे प्रशासन के लोगों ने सुरक्षा के दृष्टिकोण से ग्रामीणों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया. ग्रामीणों ने बताया कि छापर कोलियरी की सात नंबर खदान के समीप से […]

बुढ़मू थाना क्षेत्र के छापर गांव की घटना
बुढ़मू : थाना क्षेत्र के छापर गांव में गुरुवार तड़के कई जगह जमीन में दरार पड़ गयी. सूचना पाकर पहुंचे प्रशासन के लोगों ने सुरक्षा के दृष्टिकोण से ग्रामीणों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया. ग्रामीणों ने बताया कि छापर कोलियरी की सात नंबर खदान के समीप से अचानक तेज आवाज आयी. उसके बाद गांव में कई जगहों पर जमीन में दरार पड़ गयी. सात नंबर खदान के पास जहां दरार पड़ी है उस जगह पर लगभग 20 घर के लोग रहते हैं. समाचार लिखे जाने तक गांव में कोल विभाग के अधिकारी नहीं पहुुंचे थे.
क्यों हुई यह स्थिति
छापर में 2002 में कोलियरी बंद होने के बाद एक से 21 नंबर तक के सभी खदान के मुहाने को बंद कर दिया गया था. बाद में स्थानीय ग्रामीण व कोयला माफिया खदान नंबर सात, नौ, 14, 15 व 17 नंबर के मुहाने को खोल कर अवैध रूप से कोयले की निकासी करने लगे.
इसकी जानकारी होने पर थाना प्रभारी राकेश रंजन सिंह ने पांच मई 2018 को उक्त खदान के मुहाने को बंद कराया. उन्होंने व अंचलाधिकारी ने कई बार ग्रामीणों को खदान से दूर रहने की बात कही. पर कोयला चोरों व स्थानीय ग्रामीणों द्वारा मुहाने को खोल कर कोयला की चोरी जारी रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें