17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : टीम आरडी के 15 में 10 उम्मीदवारों ने नामांकन वापस लिया

39 में से कुल 13 लोगों ने नामांकन वापस लिया, मैदान में बच गये 26 उम्मीदवार रांची : झारखंड चेंबर चुनाव की नयी कार्यकारिणी के लिए मैदान में अब 26 उम्मीदवार ही बच गये हैं. नामांकन वापसी के अंतिम दिन गुरुवार को कुल 13 लोगों ने नामांकन वापस ले लिया. कुल 39 लोगों ने नामांकन […]

39 में से कुल 13 लोगों ने नामांकन वापस लिया, मैदान में बच गये 26 उम्मीदवार
रांची : झारखंड चेंबर चुनाव की नयी कार्यकारिणी के लिए मैदान में अब 26 उम्मीदवार ही बच गये हैं. नामांकन वापसी के अंतिम दिन गुरुवार को कुल 13 लोगों ने नामांकन वापस ले लिया. कुल 39 लोगों ने नामांकन किया था. टीम आरडी सिंह गुट के 15 में 10 लोगों ने नामांकन वापस ले लिया है.
ये हैं चुनावी मैदान में : चुनावी मैदान में आदित्य मल्होत्रा, आनंद गोयल, आनंद जालान, ब्रजेश कुमार, दीपक कुमार मारू, धीरज तनेजा, दीनदयाल वर्णवाल, दिवाकर भगत, काशी प्रसाद कनोइ, कुणाल अजमानी, मनीष कुमार सर्राफ, मुकेश कुमार अग्रवाल, नवजोत अलंग, निखिल पोद्दार, पंकज कुमार पोद्दार, परेश गट्टानी, प्रवीण कुमार जैन छाबड़ा, प्रवीण लोहिया, राहुल मारू, राहुल साबू, राम बांगड़, श्रवण कुमार, सोनी मेहता, सुमित जैन, विकास विजयवर्गीय, विमल कुमार फोगला शामिल हैं.
इन्हाेंने नामांकन वापस लिया : नामांकन वापसी के अंतिम दिन अमरजीत गिरधर, अंजय सरावगी, दीपक कुमार लोहिया, कमल जैन, किशोर कुमार मंत्री, महेश लाल साहू, प्रकाश हेतमसरिया, प्रमोद चौधरी, आरडी सिंह, राज कुमार मित्तल, रोहित चौधरी, रोहित पोद्दार एवं सुरेश कुमार सिंह ने नामांकन वापस ले लिया.
क्षेत्रीय उपाध्यक्ष के लिए प्राप्त हुए नामांकन : क्षेत्रीय उपाध्यक्ष पद के लिए साउथ छोटानागपुर डिवीजन से अमित माहेश्वरी एवं रमेश कुमार, नॉर्थ छोटानागपुर डिवीजन से जितेंद्र प्रसाद, कोल्हान डिवीजन से बिकास चंद्र मिश्रा एवं ललित शर्मा, कोयलांचल डिवीजन से प्रदीप जैन, पलामू डिवीजन से रंजीत कुमार मिश्रा एवं संथाल परगना डिवीजन से सुरेंद्र कुमार सिंघानिया के नामांकन प्राप्त हुए हैं. चुनाव के मुख्य पदाधिकारी ललित केडिया और उप चुनाव अधिकारी अंचल किंगर ने कहा कि चेंबर की वार्षिक आमसभा 15 सितंबर और 16 सितंबर को हरमू रोड स्थित मारवाड़ी भवन में होगी.
सभी प्रत्याशियों के साथ बैठक अाज : झारखंड चेंबर चुनाव को लेकर शुक्रवार की शाम चार बजे से चुनाव समिति ने सभी प्रत्याशियों के साथ बैठक रखी है. इसमें कई जानकारी दी जायेगी.
टीम दीपक के कुछ प्रमुख लोगों ने बनने नहीं दी हमारी टीम : आरडी सिंह
झारखंड चेंबर चुनाव से बड़ी संख्या में टीम आरडी सिंह के लोगों ने नामांकन वापस ले लिया. इस पर आरडी सिंह कहते हैं कि टीम दीपक मारू के कुछ प्रमुख लोगों ने हमारी टीम बनने नहीं दी. प्रारंभ से ही हमारी टीम को तोड़ने-जोड़ने की कूटनीति रची गयी. कुछ लाेगों को अपने दल में शामिल कर लिया.
वहीं, कुछ को नामांकन दाखिल करने का अवसर नहीं दिया गया. छह वर्षों में निष्क्रियता के कारण उद्योग-व्यापार में प्रतिनिधित्व करने में झारखंड चेंबर अक्षम रहा है. चुनावी प्रक्रिया दोषपूर्ण और त्रुटिपूर्ण हो गयी है. चुनावी प्रक्रिया को स्वच्छ नहीं रहने दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें