रांची़ : पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार हो रही वृद्धि के खिलाफ झामुमो के केंद्रीय नेता अंतु तिर्की के नेतृत्व में अलबर्ट एक्का चौक पर केंद्र सरकार का पुतला फूंका गया. श्री तिर्की ने कहा कि जब से भाजपा की सरकार बनी है, पूरे देश में अराजकता का माहौल है.
महंगाई आसमान छू रही है. रसोई गैस, पेट्रोल एवं डीजल के दामों में प्रतिदिन बढ़ोतरी हो रही है. यदि केंद्र सरकार महंगाई पर अविलंब रोक नहीं लगाती है, तो अविलंब इस्तीफा दे. पुतला दहन कार्यक्रम में मुश्ताक आलम, समनुर मंसूरी, डॉ हेमलाल मेहता, धर्मेंद्र सिंह, एजाज शाह, वर्षा गाड़ी, रोशन कुमार, कुदुस अंसारी, आफताब आलम, योगेंद्र राम, परविंदर सिंह नामधारी, सुनील साहू, फैयाज शाह, बिरु साहू, वशीभूत खान, मृत्युंजय कुमार, सूरज सिंह, पप्पू सिंह समेत अन्य मौजूद थे.
महिला व यूथ कांग्रेस ने भी सरकार का पुतला जलाया
दूसरी तरफ, पेट्रोल-डीजल व गैस की कीमतों में हो रही लगातार वृद्धि के खिलाफ रांची महानगर एवं ग्रामीण जिला महिला कांग्रेस कमेटी और यूथ कांग्रेस की ओर से गुरुवार को मोदी सरकार का पुतला फूंका गया.
कार्यक्रम का नेतृत्व रांची महानगर महिला कांग्रेस की विनीता पाठक ने किया. इस दौरान सरकार विरोधी नारे लगाये गये. पुतला दहन कार्यक्रम में गौरी मल्लिक, संगीता टोप्पो, हेमा मिंज, गौरी बेदिया, नीलम सहाय, फुल कुमारी समेत कई कार्यकर्ता मौजूद थे.