22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : देशद्रोह का मुकदमा वापस लेने की मांग की

संघर्ष वाहिनी मंच ने निकाली रैली व की सभा, राज्यपाल के नाम दिया ज्ञापन रांची : झारखंड के 20 लोगों पर किये गये देशद्रोह का मुकदमा वापस लेने की मांग को लेकर संघर्ष वाहिनी मंच ने बुधवार को रैली निकाली. रैली मोरहाबादी स्थित भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा स्थल से राजभवन तक गयी. वहां सभा […]

संघर्ष वाहिनी मंच ने निकाली रैली व की सभा, राज्यपाल के नाम दिया ज्ञापन
रांची : झारखंड के 20 लोगों पर किये गये देशद्रोह का मुकदमा वापस लेने की मांग को लेकर संघर्ष वाहिनी मंच ने बुधवार को रैली निकाली. रैली मोरहाबादी स्थित भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा स्थल से राजभवन तक गयी.
वहां सभा हुई, जिसमें सरकार से अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर हमला बंद करने की मांग की गयी. वक्ताओं ने कहा कि झारखंड सरकार ने 20 लोगों पर देशद्रोह का मुकदमा किया है. इसमें एेसी धाराएं लगायी गयी है, जिन्हें सुप्रीम कोर्ट ने दो वर्ष पूर्व ही असंवैधानिक मान कर निरस्त कर दिया है. कुछ दिन पहले अलग-अलग हिस्सों से पांच जाने-माने वकीलों, लेखकों और मानवाधिकार कार्यकर्ताओं को बिना ठोस आधार के गिरफ्तार कर लिया गया है.
इसी तरह के मामले की सुनवाई के दौरान जस्टिस चंद्रचूड़ ने कहा है कि असहमति लोकतंत्र में सेफ्टी वॉल्व का काम करती है. इससे स्पष्ट है कि सरकार की आलोचना करने के संवैधानिक अधिकार को नियंत्रित करने का प्रयास हो रहा है.
लगाया आरोप, पहले भी सरकार के निशाने पर रहे हैं लोग
वक्ताओं ने कहा कि सरकार की आलोचना करनेवालों को पहले भी निशाना बनाया जाता रहा है. उनको देशद्रोही कहा जाता रहा है. लेकिन, अब सरकार इन पर देशद्रोह का मुकदमा करने लगी है. गिरफ्तार किया जा रहा है.
यह सहज स्थिति नहीं है. इसका विरोध जरूरी है. इस कारण सड़कों पर उतर कर आंदोलन हो रहा है. बीते दिनों जिन 20 नगारिकों पर बिना आधार के देशद्रोह का मुकदमा लादा गया है, उसमें विनोद कुमार जैसे समाजसेवी भी हैं. वह लोकनायक जय प्रकाश नारायण द्वारा गठित छात्र युवा संघर्ष वाहिनी से संबद्ध रहे हैं.
स्टेन स्वामी, थियोडोर किड़ो, आलोका कुजूर आदि पर लगाये गये आरोप भी निराधार हैं. सभी जेपी और गांधी के बताये रास्ते पर चलनेवाले लोग हैं. सभा को पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी, पूर्व मंत्री सुबोधकांत सहाय, श्री निवास, कृष्णा मार्डी, विश्वनाथ बागी, प्रियदर्शी, सतीश कुंदन, धरनीधरका, उदय कुमार, राजेंद्र कुमार, कुमुद आदि ने भी संबोधित किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें