21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : टाटा रोड का नाम रघुवर हड्डी तोड़ सड़क रखेंगे: डॉ अजय

रांची : कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ अजय कुमार ने मंगलवार को प्रेस वार्ता कर कहा कि रांची-टाटा रोड का नाम ‘रघुवर हड्डी तोड़ सड़क’ रखा जायेगा. कांग्रेस के नेता इस सड़क पर चौका, डिमना, घाटशिला व नामकुम में पत्थर लगा कर और पोस्टर चिपका कर नामकरण करेंगे. इस कार्यक्रम में कांग्रेस के सभी वरिष्ठ […]

रांची : कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ अजय कुमार ने मंगलवार को प्रेस वार्ता कर कहा कि रांची-टाटा रोड का नाम ‘रघुवर हड्डी तोड़ सड़क’ रखा जायेगा. कांग्रेस के नेता इस सड़क पर चौका, डिमना, घाटशिला व नामकुम में पत्थर लगा कर और पोस्टर चिपका कर नामकरण करेंगे. इस कार्यक्रम में कांग्रेस के सभी वरिष्ठ नेता शामिल होंगे. डॉ अजय ने कहा कि रांची-टाटा सड़क की खस्ताहाल और ठेकेदार के आगे नतमस्तक भाजपा सरकार के बारे में जनता को सब जानकारी है. कांग्रेस पार्टी सरकार के कुकृत्यों को जनता के सामने रखने का काम करेगी.
अभिव्यक्ति का संवैधानिक अधिकार छीना जा रहा : उन्होंने कहा कि झारखंड में लोकतंत्र की हत्या की जा रही है. लोगों से अभिव्यक्ति का संवैधानिक अधिकार छीना जा रहा है.
फादर स्टेन स्वामी, आलोका कुजूर और थियोडोर किड़ो समेत अन्य को उनके द्वारा सोशल मीडिया पर किये गये पोस्ट के आधार पर देशद्रोह का मुकदमा कर दिया गया है. कांग्रेस पार्टी इसका विरोध करती है. कांग्रेस नेता उन सभी सोशल मीडिया पोस्ट को री-ट्वीट करेंगे. उन पोस्ट में सभी ने पत्थलगड़ी को लेकर अपने विचार रखे हैं.
उसमें देशद्रोह जैसी कोई बात नहीं है. कांग्रेस विधायक सह पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत ने कहा कि भाजपा अल्पसंख्यकों पर अत्याचार कर रही है. युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कुमार गौरव ने कहा कि गोड्डा में अडाणी को जमीन देने के लिए लहलहा रही फसलों को नुकसान पहुंचाया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें