12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : नहीं किया जायेगा भूमि अधिग्रहण, 15 नवंबर तक शुरू हो जायेगा हरमू फ्लाइओवर व स्मार्ट रोड का निर्माण

डीपीआर में होगा संशोधन रांची : प्रस्तावित हरमू फ्लाईओवर का निर्माण कार्य 15 नवंबर तक शुरू कर दिया जायेगा. दो अक्तूबर तक फ्लाईओवर निर्माण का टेंडर जारी कर दिया जायेगा. नगर विकास सचिव अजय कुमार सिंह ने इससे संबंधित निर्देश दिये हैं. प्रोजेक्ट भवन में बैठक करते हुए सचिव ने कहा कि राजधानी में प्रस्तावित […]

डीपीआर में होगा संशोधन
रांची : प्रस्तावित हरमू फ्लाईओवर का निर्माण कार्य 15 नवंबर तक शुरू कर दिया जायेगा. दो अक्तूबर तक फ्लाईओवर निर्माण का टेंडर जारी कर दिया जायेगा. नगर विकास सचिव अजय कुमार सिंह ने इससे संबंधित निर्देश दिये हैं.
प्रोजेक्ट भवन में बैठक करते हुए सचिव ने कहा कि राजधानी में प्रस्तावित तीन स्मार्ट सड़कों का निर्माण 15 नवंबर से पहले डीपीआर में रिवीजन करते हुए आरंभ कर दिया जाये. दोनों ही योजनाओं के लिए जमीन का अधिग्रहण नहीं किया जायेगा.
विशेषज्ञों की टीम आईआईटी दिल्ली जायेगी : रातू रोड चौराहा के पास स्थिति जज कॉलोनी से लेकर हरमू रोड स्थित कार्तिक उरांव चौक तक तीन लेन के फ्लाईओवर का निर्माण किया जाना है. हरमू रोड के प्रस्तावित फ्लाईओवर और राष्ट्रीय उच्च पथ प्राधिकरण द्वारा पिस्का मोड़ से कचहरी चौक तक प्रस्तावित एलिवेटेड रोड को रातू रोड चौक के पास क्रॉस कराने पर भी बैठक में चर्चा हुई.
तय किया गया कि एलिवेटेड रोड और फ्लाइओवर के बीच रोटरी बनाने या दोनों का लेबल ऊपर-नीचे करने को लेकर विशेषज्ञों की टीम आईआईटी दिल्ली भेजी जायेगी. यहां यह भी उल्लेखनीय है कि पिस्का मोड़ से कचहरी चौक तक राष्ट्रीय उच्च पथ प्राधिकार द्वारा लगभग 3.5 किलोमीटर के प्रस्तावित एलिवेटेड रोड का टेंडर भी हो चुका है. बैठक के दौरान शहर में प्रस्तावित तीन स्मार्ट सड़कों के निर्माण पर भी चर्चा की गयी.
सचिव ने कहा कि स्मार्ट सड़कों के निर्माण के लिए भी जमीन का अधिग्रहण नहीं किया जायेगा. इसी वजह से पुराने डीपीआर को भी संशोधित करने का निर्देश दिया गया है. मालूम हो कि स्मार्ट रोड नंबर-1 में बिरसा चौक से एयरपोर्ट तक 2.5 किमी सड़क बनेगी, स्मार्ट रोड नंबर-2 बिरसा चौक से राजभवन तक 7.2 किमी और स्मार्ट रोड नंबर-3 राजभवन से सर्कुलर रोड, लालपुर, डंगरा टोली होते हुए कांटा टोली चौक तक 2.88 किमी की सड़क प्रस्तावित है. इन सड़कों के किनारे फुटपाथ बनाया जाना है. फुटपाथ के नीचे ड्रेनेज सीवरेज पाइप लाइन के साथ गैस पाइपलाइन भी बिछायी जायेगी. साथ ही बिजली और टेलीफोन वायर के लिए एक यूटिलिटी डक भी बनाया जायेगा.
बैठक में सड़क निर्माण विभाग के अभियंता प्रमुख रासबिहारी सिंह के अलावा एनएचएआइ, मेकॉन, जुडको, रांची नगर निगम और नगर विकास विभाग के कई अधिकारी मौजूद थे.
चार डक की जगह एक डक बनाने का फैसला
सचिव ने मेकॉन के अधिकारियों को स्मार्ट सड़क के डीपीआर में जल्द संशोधन का निर्देश दिया. पूर्व में मेकॉन द्वारा बनाए गए डीपीआर में यूटिलिटी सर्विसेज के लिए चार डक का निर्माण किया जाना था. जिसकी वजह से कई क्षेत्रों में जमीन अधिग्रहण किया जाना था. अब चार डक का निर्माण स्थगित करते हुए केवल एक डक निर्माण का फैसला किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें