रांची: कमिश्नर केके खंडेलवाल ने बुधवार को रांची अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया. उन्होंने अंचल की कार्य संस्कृति देख नाराजगी जाहिर की. इस दौरान रमेश कुमार दुबे, अनिल कुमार सिंह, राजकुमार व जगत नारायण भी मौजूद थे.
दिन के 12 बजे से 7.30 बजे शाम तक चले निरीक्षण में सभी दस्तावेजों की जांच की गयी. जिसमें काफी गड़बड़ियां मिली. रांची अंचल में 1500 एकड़ जीएम लैंड, केसरे हिंद, गैरमजरूआ जमीन का कोई वेरिफिकेशन रिपोर्ट नहीं है. लीज वाली जमीन का लीज वर्ष 1993 में खत्म हो चुका है, लेकिन वह जमीन आज भी कब्जे में है. कहीं-कहीं तो निर्माण कार्य भी चल रहा है.
30 तरह के रजिस्टर होते हैं, कोई भी रजिस्टर दुरुस्त नहीं था. रजिस्टर टू में भी जमीन का वेरिफिकेशन रिपोर्ट नहीं है. मास्टर रजिस्टर भी सही नहीं मिला. जिसे गंभीरता से लेते हुए कमिश्नर श्री खंडेलवाल ने अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देश दिया है कि 10 दिनों के भीतर सारी गड़बड़ियों को दुरुस्त करें, नहीं तो कार्रवाई के लिए तैयार रहें.