रांची. एचइसी में 50 अधिकारियों की बहाली की जायेगी. जिन 50 पदों पर बहाली होगी उसमें उप प्रबंधक के 19, प्रबंधक के 12 और वरीय प्रबंधक के लिए 19 पद शामिल है. इन पदों पर एचआरए, लॉ विभाग और वित्त विभाग के लिए बहाली होगी. इस संबंध में प्रबंधन ने विज्ञापन निकाला है.
जिसमें आवेदन देने की अंतिम तिथि 30 जून रखा गया है. आवेदन एचइसी के अधिकारियों के अलावा दूसरे संस्थान के अधिकारी भी दे सकते हैं. इन पदों के लिए एचइसी के वहीं अधिकारी आवेदन दे सकते है, जो आवेदन देने वाले पदों से एक पद नीचे और कम से कम चार वर्ष उस पद पर कार्य करने का अनुभव हो.