रांची: कांके रोड स्थित गांधीनगर के समीप से बुधवार को बलेरो वाहन से दो नाबालिग लड़कियों के अपहरण कर लेने की सूचना मिली है. हालांकि इसकी पुष्टि देर रात तक नहीं हो पायी थी और न ही थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस भी अपहरम के मामले में अनभिज्ञता जता रही है.
इस संबंध में डीएसपी का कहना है कि यदि किसी बच्ची का अपहरण हुआ होगा या फिर बोलेरो की चोरी हुई होगी, तो संबंधित व्यक्ति थाना जरूर आयेगा.
जानकारी के अनुसार घटना बुधवार दिन के लगभग 3.30 बजे की है. बताया जाता है कि कांके रोड स्थित गांधीनगर के समीप से बोनों बच्चियों को बोलेरो में जबरन बैठाया गया और कांके की ओर ले जाया गया. हालांकि उन किशोरियों ने विरोध नहीं किया. सूचना मिलने के बाद गोंदा डीएसपी, प्रभारी थानेदार सहित अन्य पुलिसकर्मियों ने गांधीनगर के आसपास के लोगों से पूछताछ की, लेकिन किसी ने अपहरण के संबंध में कुछ नहीं कहा.