रांची/साहेबगंज: दिल्ली के व्यवसायी ओंकारमल अग्रवाल का अपहरण गत मंगलवार को साहेबगंज स्टेशन के बाहर से हो गया. घटना को लेकर बुधवार को नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. सूत्रों के मुताबिक अपराधियों ने व्यवसायी के परिजनों से फिरौती की मांग की है.
इधर, अपहरण की जानकारी मिलने पर दुमका रेंज की डीआइजी प्रिया दुबे साहेबगंज पहुंचीं. साहेबगंज एसपी जिला मुख्यालय से बाहर हैं. पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर सीआइडी के एसपी मयूर कन्हैया पटेल को साहेबगंज भेजा गया है.
डीआइजी और एसपी ने इस मामले में हिरासत में लिये गये आनंद कुमार से पूछताछ की है. पुलिस के मुताबिक व्यवसायी को राकेश कुमार नामक व्यक्ति ने बुलाया था. राकेश जिस मोबाइल नंबर का इस्तेमाल कर रहा था, वह नंबर आनंद कुमार के नाम से जारी है. पुलिस मोबाइल कंपनी के क्षेत्रीय वितरक मनीष कुमार, वितरक राजकुमार, रिटेलर अजीत कुमार को भी हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
व्यवसायी का मोबाइल बंद
मंगलवार की सुबह ओंकारमल अग्रवाल गुवाहाटी से 14055 ब्रह्नापुत्र मेल से सुबह लगभग 4:30 बजे साहेबगंज स्टेशन पहुंचे. वहां पहुंचने के बाद उन्होंने परिवार के लोगों से बात की और उन्हें बताया कि वह गेस्ट हाउस जा रहे हैं. इसके बाद से उनका मोबाइल स्वीच ऑफ है. इसके बाद उनके परिजनों ने पुलिस से संपर्क कर मामले की जानकारी दी.
आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज: व्यवसायी आंेकारमल अग्रवाल के अपहरण के बाद परिजन अंबर अग्रवाल, विशाल अग्रवाल व प्रकाश अग्रवाल ने ई-मेल के जरिये साहेबगंज पुलिस को मामले की जानकारी दी. इसके बाद पुलिस ने नगर थाने में कांड सं0 109/14 दर्ज कर कार्रवाई शुरू की.