Advertisement
रांची : चोरी के शक में क्रेन से खराब वाहन उठाये, फिर कहा- शराब लदी थी
रांची : डोरंडा थाना क्षेत्र के पत्थल रोड, मणिटोला में खराब हाल में पड़े सफारी और मारुति कार को धुर्वा पुलिस ने शराब तस्करी में प्रयुक्त वाहन बता दिया़ जबकि दोनों वाहन महीनों से खराब पड़े थे. वहीं धुर्वा थाना में 31 अगस्त को रांची के सिटी एसपी ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया था कि […]
रांची : डोरंडा थाना क्षेत्र के पत्थल रोड, मणिटोला में खराब हाल में पड़े सफारी और मारुति कार को धुर्वा पुलिस ने शराब तस्करी में प्रयुक्त वाहन बता दिया़ जबकि दोनों वाहन महीनों से खराब पड़े थे. वहीं धुर्वा थाना में 31 अगस्त को रांची के सिटी एसपी ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया था कि दोनों वाहनों को आठ कार्टन विदेशी शराब के साथ धुर्वा पुलिस ने शालीमार बाजार के पास से पकड़ा है और शराब की खेप बिहार भेजी जा रही थी.
पुलिस ने यह भी दावा किया था कि दोनों वाहनों को दो बाइक से स्कॉट भी किया जा रहा था. इस दौरान दो आरोपी हटिया संडे मार्केट निवासी मालवीय कुमार बनर्जी और टोनको रोड निवासी नंद किशोर साहू को भी पकड़ा गया था़
सिमडेगा एसपी के चालक की है कार : मारुति कार के मालिक रवि कुमार गुप्ता ने बताया कि कार उनके दोस्त की है और वह सिमडेगा एसपी का चालक है.
रवि ने खुद चलाने के लिए दोस्त से कार ली थी. कहा कि एक माह पहले कार खराब हो गई थी और स्टार्ट नहीं हाे रही थी. इस पर कार को अपने घर के पीछे खड़ी कर दिया था़ साथ ही बैट्री भी निकाल ली थी. लेकिन किसी ने पुलिस को सूचना दे दी कि उनके घर में चोरी की गाड़ी पड़ी हुई है़ इसके बाद चार थानों की पुलिस आयी और क्रेन से खींच कर ले गयी़
इस दौरान पुलिस ने उनके चाचा, चाची व चचेरे भाई से बदसलूकी की़ इतना नहीं डोरंडा बाजार स्थित उनके घर की बिना सर्च वारंट के तलाशी भी ली गयी़ बताया कि उन लोगों का इंटरनेट कैफे, टेंट हाउस और किराना की दुकान है़ कार जब्त किये जाने के बाद जब डोरंडा थाना कागजात लेकर गये तो थाना प्रभारी ने बताया कि कार धुर्वा थाना में है़ हमलोग दाे दिन सेडोरंडा और धुर्वा थाना का चक्कर लगाते रहे. फिर इस संबंध में सिटी एसपी से बात की तो कहा कि कार रिलीज कर दी जायेगी़ लेकिन अब तक कार रिलीज नहीं की गयी है़ इधर डोरंडा क्षेत्र से एक अन्य वाहन (सफारी) भी जब्त किया गया है और उसका मालिक रामगढ़ निवासी नवीन कुमार है.
अब यह सवाल उठ रहा है कि आठ कार्टन शराब कहां से आयी, जिसे पुलिस ने बरामद किया था़ वहीं पुलिस भी जब्त शराब के बारे में सही-सही नहीं बता रही है़
डीएसपी के नेतृत्व में चार थानों ने क्रेन से उठाये थे दोनों वाहन
बताया जाता है कि 30 अगस्त की देर रात पुलिस ने डोरंडा में छापामारी कर पत्थल रोड में खड़े सफारी और एक मारुति कार को चोरी की गाड़ी बता कर उठाया था़ दोनों गाड़ियों को क्रेन की मदद से हटिया डीएसपी विनोद रवानी के नेतृत्व में डोरंडा, जगन्नाथपुर, धुर्वा और तुपुदाना की पुलिस ने उठाया था. पहले दोनों गाड़ियों को डोरंडा थाना में रखा गया. बाद में शराब तस्करी में प्रयोग की बात कही गयी़ इस संबंध में सिटी एसपी अमन कुमार ने कहा कि शराब के साथ पकड़े गये दोनों आरोपियों ने बताया था कि वे लोग दोनों वाहनों से बिहार शराब ले जा रहे थे़
पूरे मामले की जांच की होगी़ आठ कार्टन शराब कहां से आयी और गाड़ियां चोरी की हैं या नहीं, इसकी भी जांच की जाएगी. इसमें शामिल पुलिस वाले दोषी हुए तो कार्रवाई की जायेगी़
अनीश गुप्ता, एसएसपी, रांची
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement