Advertisement
रांची : मेगा फूड पार्क के कर्मचारियों ने काम छोड़ा, लटका ताला
रांची : गेतलसूद स्थित झारखंड मेगा फूड पार्क के गार्ड व कर्मचारियों ने शनिवार से काम बंद कर दिया है. मुख्य गेट पर ताला जड़ कर्मचारी अब नहीं आ रहे हैं. मेगा फूड पार्क की सुरक्षा की जवाबदेही अब किनकी होगी, यह तय नहीं है. गौरतलब है कि यहां दो सुपरवाइजर समेत कुल 13 कर्मचारी […]
रांची : गेतलसूद स्थित झारखंड मेगा फूड पार्क के गार्ड व कर्मचारियों ने शनिवार से काम बंद कर दिया है. मुख्य गेट पर ताला जड़ कर्मचारी अब नहीं आ रहे हैं. मेगा फूड पार्क की सुरक्षा की जवाबदेही अब किनकी होगी, यह तय नहीं है.
गौरतलब है कि यहां दो सुपरवाइजर समेत कुल 13 कर्मचारी ड्यूटी पर रहते थे. मेगा फूड पार्क के उपकरणों व वाहनों की सुरक्षा की जिम्मेदारी इनके पास ही थी. पर पिछले आठ माह से वेतन के इंतजार में इन कर्मचारियों ने शनिवार से काम बंद कर दिया. उन्होंने इसकी सूचना कार्यकारी निदेशक अली को देनी चाही, पर उन्होंने फोन नहीं उठाया.
सुपरवाइजर तैयब ने कहा कि आखिर भूखे पेट कब तक नौकरी करेंगे. घर में बच्चों की पढ़ाई बंद हो गयी है. फीस नहीं दे पा रहे हैं. मेगा फूड पार्क का मालिक कौन है और कौन वेतन देगा, यह पता ही नहीं चल रहा है. हार कर हम लोगों काम छोड़ दिया है. मेगा फूड पार्क के हालात को यू ट्यूब पर वीडियो बनाकर डाल दिया गया है, ताकि सरकार इस ओर ध्यान दे.
बारिश में बाउंड्रीवॉल का एक हिस्सा गिरा, सुरक्षा पर खतरा
मेगा फूड पार्क के बाउंड्रीवाॅल का एक हिस्सा बारिश की वजह से टूट गया है. मुख्य दरवाजा भले ही बंद है. पर इस रास्ते से कोई भी यहां आ-जा सकता है. ऐसे में सुरक्षा को लेकर खतरा उत्पन्न हो गया है. गौरतलब है कि मेगा फूड पार्क में 21 बड़े खाद्य प्रसंस्करण व 12 छोटे खाद प्रसंस्करण की यूनिट लगाने का प्लॉट तैयार है. एक 10 एमवीए क्षमता के 33/11 केवी का पावर सब स्टेशन भी बना हुआ है, पर यह बंद है.
फूड पार्क के अंदर की सड़क अब टूट रही है. दो वेयर हाउस है, जो खंडहर हो रहा है. वर्कर हॉस्टल भी खंडहर हो चुका है. प्रशासनिक भवन वीरान है. वे ब्रिज भी बना हुआ है. चार कोल्ड स्टोरेज भी है, जो जहां-तहां से टूट रहे हैं. एक फूड टेस्टिंग लैब भी बना हुआ है. इसके अलावा 10 ट्रक और दो फ्रीजर वैन भी गोदाम में पड़े हुए हैं. इन सबकी सुरक्षा पर अब खतरा उत्पन्न हो गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement