संक्रमण का लेवल 12,600, जो सामान्य से अधिक है
रांची : चारा घाेटाला मामले में सजा काट रहे लालू प्रसाद के शरीर मेें अभी भी संक्रमण बरकरार है. रिम्स में भर्ती लालू प्रसाद की कुछ रिपोर्ट शनिवार को आयी, जिसमें टोटल ब्लड काउंट बढ़ा हुआ मिला है. टीएलसी 12,600 पाया गया है, जाे सामान्य से ज्यादा है. ऐसे में इलाज कर रहे डॉक्टराें ने कुछ दवाएं बढ़ायी हैं. रिपोर्ट की मानें तो उनका क्रिएटिनिन 1.4 है.
वहीं शुगर लेवल भी सामान्य से बढ़ा हुआ आया है. शुक्रवार को इलाज कर रहे डॉ उमेश प्रसाद के आग्रह पर शनिवार काे सर्जरी विभाग से डॉ आरजी बाखला व कार्डियोलॉजी विभाग से डॉ प्रकाश कुमार भी लालू प्रसाद को देखने आये. इसके बाद डॉ उमेश प्रसाद, डॉ डीके झा व डॉ जी मिंज ने दवाओं पर विचार-विमर्श किया. डॉ आरजी बाखला ने घाव सूखने के लिए कुछ दवा बढ़ायी है.
गौरतलब है कि लालू प्रसाद के फिस्टुला का ऑपरेशन एशियन हार्ट सेंटर में किया गया है.ऑपरेशन का घाव अभी भरा नहीं है. डॉक्टराें का मानना है कि घाव नहीं सूखने कारण अभी शरीर में संक्रमण का लेवल बढ़ा हुआ है. हालांकि रिम्स के डॉक्टर एशियन हार्ट सेंटर के डॉक्टर से भी सलाह ले रहे हैं. इधर, लालू प्रसाद से शनिवार को बिहार से कुछ नेता मिलने आये थे, लेकिन प्रशासन की सख्ती के कारण उनसे मिल नहीं पाये. सुपर स्पेशियलिटी विंग में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं.
तीन माह से अनियंत्रित है शुगर लेवल : लालू प्रसाद का शुगर लेवल अभी अनियंत्रित है. खाली पेट (फास्टिंग) शुगर लेवल 135 व खाने के बाद (पीपी) 196 मिला है. यह दोनों लेवल सामान्य मानक से बढ़ा हुआ है. तीन महीने का डायबिटीज लेवल एचबीवनसी 7.7 आया है. यानी शुगर का लेवल लगातार अनियंत्रित है.
सोमवार को होगी इसीजी व इंको जांच : कार्डियोलॉजिस्ट डॉ प्रकाश कुमार ने शनिवार को लालू प्रसाद की जांच करने के बाद इसीजी व इको जांच कराने का निर्णय लिया. लालू का इलाज कर रहे डॉ उमेश प्रसाद को इससे अवगत करा दिया गया है. सोमवार को इसीजी व इको जांच करा ली जायेगी.
मेडिकल बुलेटिन
बीपी 130/90
शुगर 196 (पीपी)
एचबीवनसी 7.7
हिमोग्लोबीन 10.6
सिरम क्रिएटिनिन 1.4
यूरिया 3.7
टीएलसी 12,600
लालू प्रसाद को शनिवार को सर्जरी व कार्डियाेलॉजी विभाग के डॉक्टरों ने भी देखा. सर्जरी के डॉक्टर ने संक्रमण बढ़ा होने के कारण कुछ दवा जोड़ी है. कार्डियाेलॉजी के डाॅक्टर ने इसीजी व इको की सलाह दी है. इसका प्लान किया जा रहा है.
डॉ आरके श्रीवास्तव, निदेशक, रिम्स