रांची : पुलिस की टीम ने छापेमारी कर तस्करी के लिए बिहार शराब ले जाने के आरोप में हटिया संडे मार्केट निवासी मालवीय कुमार बनर्जी और टोनको रोड निवासी नंद किशोर साहू को गिरफ्तार किया है. ये दोनों शराब की तस्करी करानेवाले गिरोह के सदस्य हैं़ पुलिस ने उनके पास से भारी मात्रा में शराब के साथ शराब की तस्करी में प्रयुक्त वाहन बरामद किया है. यह जानकारी शुक्रवार की शाम धुर्वा थाना में संवाददाता सम्मेलन में सिटी एसपी अमन कुमार ने दी.
Advertisement
शराब की तस्करी करानेवाले गिरोह के दो सदस्य अरेस्ट
रांची : पुलिस की टीम ने छापेमारी कर तस्करी के लिए बिहार शराब ले जाने के आरोप में हटिया संडे मार्केट निवासी मालवीय कुमार बनर्जी और टोनको रोड निवासी नंद किशोर साहू को गिरफ्तार किया है. ये दोनों शराब की तस्करी करानेवाले गिरोह के सदस्य हैं़ पुलिस ने उनके पास से भारी मात्रा में शराब […]
एसएसपी को मिली थी सूचना : उन्होंने बताया कि एसएसपी अनीश कुमार गुप्ता को गुरुवार की देर रात सूचना मिली थी कि एक सफारी और एक कार में कुछ तस्कर अवैध तरीके से शराब बिहार ले जानेवाले हैं, जो धुर्वा के रास्ते आ रहे हैं. इस सूचना पर हटिया डीएसपी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. इसके बाद शालीमार बाजार के पास दो वाहनों को जांच के लिए रोक गया. जांच के दौरान गाड़ी से विभिन्न ब्रांड की शराब मिलने के बाद दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया.
धुर्वा पुलिस के अनुसार दोनों की गिरफ्तारी के बाद मालवीय कुमार बनर्जी के आवास में छापेमारी की गयी. वहां से दो बाइक बरामद की गयी. जांच में पुलिस को जानकारी मिली है कि सभी चारों गाड़ी (कार व बाइक) चोरी की है. बाइक से मालवीय कुमार बनर्जी के लोग कार को स्कॉट और निगरानी रखने का काम करते थे. हालांकि छापेमारी के दौरान एक बोलेरो का चालक शराब सहित गाड़ी लेकर भाग निकला. जबकि दोनों जब्त गाड़ियों के चालक भाग निकले. जिनकी तलाश में छापेमारी जारी है.
क्या बताया है आरोपियों ने : पुलिस के अनुसार आरोपियों ने स्वीकार किया है कि वे लंबे से रांची और झारखंड के विभिन्न स्थानों से शराब खरीद कर बिहार बेचने के लिए भेजते रहे हैं. उन्हें इस काम में काफी मुनाफा होता है. मुनाफा के कारण वे शराब की तस्करी के काम में जुड़ गये हैं. नंद किशोर साहू, मालवीय कुमार बनर्जी का सहयोगी है. जबकि मालवीय कुमार बनर्जी खुद शराब की तस्करी का काम करता था. पुलिस को इस काम से जुड़े कुछ अन्य लोगों के बारे भी जानकारी मिली है. जिनके बारे में पुलिस सत्यापन कर रही है.
छापेमारी में शामिल पुलिसकर्मी : हटिया डीएसपी विनोद रवानी, धुर्वा थाना प्रभारी तालकेश्वर राम, तुपुदाना ओपी प्रभारी प्रकाश यादव, जमादार सत्येंद्र सिंह, ललन प्रसाद सिंह, सिपाही सुदीप खलखो, संतोष कुमार सुमन, राजीव कुमार जायसवाल, साहेब राम मरांडी, विजय ठाकुर और धनंजय मरांडी छापेमारी टीम में शामिल थे.
छापेमारी में बरामद सामान
750 एमएल का रॉयल स्टैग एक कार्टन
180 एमएल का रॉयल स्टैग एक कार्टन
750 एमएल का किंग्स गोल्ड चार कार्टन
750 एमएल का ओल्ड मोंक एक कार्टन
180 एमएल का इंपीरियल ब्लू एक कार्टन
सोडा बोतल एक कार्टन
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement