रांची : राज्य में पंचायत उप चुनाव नवंबर अंत या दिसंबर में हो सकते हैं. राज्य निर्वाचन आयोग ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है. अभी सभी जिलों के उपायुक्तों के माध्यम से पंचायत प्रतिनिधियों की रिक्ति संबंधी रिपोर्ट मंगायी जा रही है. हर जिले में किसी न किसी पद के लिए उप चुनाव होना है.सभी जिलों से फाइनल रिपोर्ट आने के बाद ही आयोग कुल रिक्ति संबंधी घोषणा करेगा. इधर, आयोग की अंतरिम रिपोर्ट के मुताबिक पंचायती राज के कुल 1633 पदों के लिए उपचुनाव होंगे
Advertisement
झारखंड में नवंबर या दिसंबर में हो सकते हैं पंचायत उपचुनाव
रांची : राज्य में पंचायत उप चुनाव नवंबर अंत या दिसंबर में हो सकते हैं. राज्य निर्वाचन आयोग ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है. अभी सभी जिलों के उपायुक्तों के माध्यम से पंचायत प्रतिनिधियों की रिक्ति संबंधी रिपोर्ट मंगायी जा रही है. हर जिले में किसी न किसी पद के लिए उप चुनाव होना […]
राज्य में अकेले ग्राम पंचायत सदस्यों (वार्ड सदस्यों) के ही 1587 पद रिक्त हैं, जिनके लिए चुनाव होने हैं. इनमें से 999 महिलाओं के लिए आरक्षित हैं. वहीं अन्य रिक्त पदों में मुखिया के 22 (13 महिला) तथा पंचायत समिति सदस्य के कुल 24 पद (14 महिलाओं सहित) भी शामिल हैं. राज्य भर में जिला परिषद सदस्य का कोई पद रिक्त नहीं है. वार्ड सदस्यों सहित अन्य ज्यादातर पद संबंधित सीट पर उम्मीदवार न मिलने, अयोग्य हो जाने, उनकी मृत्यु हो जाने या अन्य तकनीकी कारणों से रिक्त हुए या रह
गये हैं.
अब तक तीन मुखिया की हत्या : राज्य में अब तक तीन पंचायत के मुखिया की हत्या हो चुकी है. इनमें चतरा जिले के प्रतापपुर प्रखंड की गजवा पंचायत के मुखिया चंद्रिका प्रसाद यादव, खूंटी की ओकड़ा पंचायत की मुखिया पुष्पा भेंगरा तथा रनिया प्रखंड की खटकुरा पंचायत के मुखिया जॉन लुगून की हत्या शामिल है. इस तरह राज्य की 22 पंचायतों में मुखिया नहीं हैं. मुखिया के रिक्त पदों में से 13 पद महिलाओं के लिए आरक्षित हैं.
दरअसल, उप चुनाव कराने में करीब दो वर्ष का विलंब हो चुका है. यह चुनाव सितंबर-अक्तूबर 2016 में ही होने थे. पर राज्य निर्वाचन आयुक्त का पद खाली रहने से इसकी तैयारी नहीं हो सकी थी. वहीं एनएन पांडेय को नये निर्वाचन आयुक्त बनाये जाने के बाद शहरी निकाय चुनाव संपन्न कराया गया. अब उपचुनाव की तैयारी शुरू हुई है.
1633 पदों के लिए होगा उप चुनाव
वार्ड सदस्य : 1,587
(999 महिलाएं)
मुखिया : 22 (13 महिलाएं)
पंचायत समिति सदस्य : 24
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement