28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्कूली बच्चों को 100 रुपये में सोलर लैंप

सोलर लैंप निर्माण प्रशिक्षण शिविर का समापन अनगड़ा : झारखंड राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन, नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय भारत सरकार, आइआइटी मुंबई व इइएसएल के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित पांच दिवसीय सोलर लैंप निर्माण प्रशिक्षण शिविर का शुक्रवार को समापन हुआ. शिविर में 40 महिलाओं को प्रशिक्षण दिया गया. समापन समारोह में बताया गया […]

सोलर लैंप निर्माण प्रशिक्षण शिविर का समापन

अनगड़ा : झारखंड राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन, नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय भारत सरकार, आइआइटी मुंबई व इइएसएल के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित पांच दिवसीय सोलर लैंप निर्माण प्रशिक्षण शिविर का शुक्रवार को समापन हुआ. शिविर में 40 महिलाओं को प्रशिक्षण दिया गया. समापन समारोह में बताया गया कि 70 लाख बच्चों के बीच सोलर लैंप का वितरण किया जाना है. इसके निर्माण के लिए सारी सामग्री उपलब्ध कराने के बाद एक लैंप के निर्माण व वितरण करने पर महिलाओं को 12-12 रुपये दिये जायेंगे. जिससे एक दिन की आमदनी तीन से चार सौ रुपये होगी. सोलर लैंप का बाजार मूल्य 600 रुपये है, लेकिन स्कूलों में इसका वितरण मात्र 100 रुपये में किया जायेगा. राज्य परियोजना प्रबंधक विक्रम कुंडू ने बताया कि इस योजना का लाभ प्रत्येक स्कूली बच्चे को मिलेगा.
साथ ही इसके माध्यम से महिलाएं भी आत्मनिर्भर हो सकेंगी. अनगड़ा केंद्र में फिलहाल 35 हजार सोलर लैंप का एसेंबल किया जाना है. यहां से अनगड़ा के अलावे सिल्ली व राहे प्रखंड को भी जोड़ा गया है. मौके पर बीपीओ विकास कुमार, तकनीकी प्रशिक्षक दिनेश गिरि, राजपति महतो, शबनम सहित अन्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें