12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : आर्थिक अपराध करनेवालों पर कसेगा शिकंजा, इडी करेगा मदद

पुलिस मुख्यालय में इडी के अफसरों के साथ वरीय अफसरों की हुई बैठक रांची : प्रदेश में आर्थिक अपराध करने वालों पर शिकंजा कसेगा. इसमें प्रवर्तन निदेशालय (इडी) झारखंड पुलिस की मदद करेगा. इसको लेकर सहमति बनी है. उग्रवादियों द्वारा लेवी वसूली, साइबर अपराधियों द्वारा ठगी और मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों पर मनी […]

पुलिस मुख्यालय में इडी के अफसरों के साथ वरीय अफसरों की हुई बैठक
रांची : प्रदेश में आर्थिक अपराध करने वालों पर शिकंजा कसेगा. इसमें प्रवर्तन निदेशालय (इडी) झारखंड पुलिस की मदद करेगा. इसको लेकर सहमति बनी है.
उग्रवादियों द्वारा लेवी वसूली, साइबर अपराधियों द्वारा ठगी और मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों पर मनी लॉड्रिंग एक्ट के तहत किस तरह से कार्रवाई की जाये और उनकी संपत्ति कैसे अटैच हो, इस संबंध में इडी के अफसरों ने गुरुवार को पुलिस मुख्यालय में आयोजित ट्रेनिंग के दौरान विभिन्न जिलों से आये डीएसपी-एएसपी रैंक सहित 60 अफसरों को अहम जानकारी दी.
ट्रेनिंग के दौरान आर्थिक अपराध में साक्ष्य संकलन, अनुसंधान आदि के बारे में भी बताया गया. इडी के एडिशनल डायरेक्टर बीके गुप्ता व ज्वाइंट डायरेक्टर संजय लवानियां ने मनी लाउंड्रिंग से जुड़े कई तथ्य साझा किये. मौके पर एडीजी अनुराग गुप्ता, आइजी नवीन कुमार सिंह आदि मौजूद थे.
वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के जरिये सभी जिलों के एसपी जुड़े थे. कुछ एसपी ट्रेनिंग के दौरान भी मौजूद थे. बता दें कि पहले से साइबर अपराध के नौ और उग्रवादियों के लेवी संबंधी 10 मामलों की जांच इडी कर रहा है. इस पर भी पुलिस मुख्यालय के अफसरों के साथ इडी के अफसरों की बातचीत हुई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें