Advertisement
रांची़ : राजनीतिक दलों के साथ चुनाव आयोग ने की बैठक
रांची़ : चुनाव आयोग ने गुरुवार को राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर एक सितंबर से शुरू होनेवाले मतदाता पुनरीक्षण कार्य की जानकारी दी. प्रतिनिधियों ने कहा कि चुनाव कई चरणों में संपन्न होते हैं. मतदाताओं का नाम दो अलग-अलग विधानसभा या लोकसभा की सूची में भी दर्ज है. ऐसी विसंगतियों को दूर […]
रांची़ : चुनाव आयोग ने गुरुवार को राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर एक सितंबर से शुरू होनेवाले मतदाता पुनरीक्षण कार्य की जानकारी दी. प्रतिनिधियों ने कहा कि चुनाव कई चरणों में संपन्न होते हैं.
मतदाताओं का नाम दो अलग-अलग विधानसभा या लोकसभा की सूची में भी दर्ज है. ऐसी विसंगतियों को दूर किया जाना चाहिए. इस पर आयोग ने कहा कि अब तक ऐसे 10 लाख मतदाताओं को चिह्नित किया गया है. उनके नाम सूची से हटाये जा रहे हैं.
आयोग ने इसके लिए एक सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल किया है. बैठक में चुनावी खर्च से लेकर प्रचार अभियान तक की चर्चा की गयी. बैठक में भाजपा, कांग्रेस, झामुमो, झाविमो समेत अन्य राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया.
मतदाता जागरूकता के लिए कोर कमेटी गठित : मंत्रिमंडल निर्वाचन विभाग ने सिस्टमेटिक वोटर्स एजुकेशन एंड इलेक्टोरल पार्टिसिपेशन के तहत राज्य में किये जा रहे कार्यों के पर्यवेक्षक के लिए स्वीप कोर कमेटी का गठन किया है.
राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कमेटी के अध्यक्ष होंगे. महिला एवं बाल विकास विभाग, स्कूली शिक्षा, उद्योग, सूचना एवं जनसंपर्क व ग्रामीण विकास विभाग के सचिव, नि:शक्तता आयुक्त, रांची व पूर्वी सिंहभूम के डीसी, बोकारो व रांची के उप निर्वाचन पदाधिकारी, स्वीप झारखंड के नोडल पदाधिकारी व एडीआर के राज्य समन्वयक सह मंथन युवा संस्थान के सीइओ को सदस्य बनाया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement