19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : खुलासा! डकैती का विरोध करने पर भाजपा नेत्री व उनके पुत्र की हुई थी हत्या, तीन गिरफ्तार

बरियातू डबल मर्डर केस की गुत्थी सुलझी रांची : बरियातू के हिल व्यू रोड स्थित किंग लैंड एकेडमी की संचालिका सह भाजपा महिला मोर्चा की उपाध्यक्ष आरती देवी व उनके 10 वर्षीय पुत्र रितेश की हत्या का खुलासा बरियातू पुलिस ने कर लिया है. उनकी हत्या लूटपाट का विरोध व अपराधियों को पहचान लेने के […]

बरियातू डबल मर्डर केस की गुत्थी सुलझी
रांची : बरियातू के हिल व्यू रोड स्थित किंग लैंड एकेडमी की संचालिका सह भाजपा महिला मोर्चा की उपाध्यक्ष आरती देवी व उनके 10 वर्षीय पुत्र रितेश की हत्या का खुलासा बरियातू पुलिस ने कर लिया है. उनकी हत्या लूटपाट का विरोध व अपराधियों को पहचान लेने के कारण कर दी गयी थी.
घटना को राहुल कुमार सिंह, राजेश कुमार भगत, अाशीष घोष, जय कुमार सिंह व सोहराई लोहरा ने अंजाम दिया था. पुलिस ने भरम टोली निवासी राहुल कुमार सिंह, भरम टोली खिजुर बस्ती निवासी आशीष घोष व खूंटी के कर्रा रोड निवासी राजेश भगत काे गिरफ्तार किया है. उनलोगों के पास से लूट के गहने, मोबाइल, घटना में प्रयुक्त बजाज पल्सर बाइक सहित 16 सामान बरामद किये गये हैं.
यह जानकारी एसएसपी अनीश गुप्ता ने अपने कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी़ आशीष घोष को इस मामले का मास्टरमाइंड बताया गया है. वह नगर निगम का कर्मचारी भी है. मौके पर सिटी एसपी अमन कुमार, सदर डीएसपी दीपक पांडेय, बरियातू थाना प्रभारी अजय कुमार केसरी सहित इस मामले के खुलासा में शामिल पुलिसकर्मी उपस्थित थे़
एसएसपी ने बताया कि सबसे पहले खूंटी से राजेश कुमार भगत उर्फ गुड्डू को गिरफ्तार किया गया.कॉल डिटेल रिकॉर्ड के आधार पर उसे गिरफ्तार किया गया. राजेश की निशानदेही पर राहुल कुमार सिंह व अाशीष घोष को गिरफ्तार किया गया. जबकि इस घटना में शामिल जय कुमार सिंह व सोहराई लोहरा फरार हैं. गिरफ्तार अपराधियों की निशानदेही पर कुछ सामान अपराधियों के घर से और कुछ सामान चिरौंदी बोड़ेया रोड के गीतांजलि मैरेज हॉल के समीप छोटा पुल के नीचे गड़ा मिला. डीवीआर अब तक पुलिस काे नहीं मिल पायी है़
13 जुलाई की रात भाजपा नेत्री के घर में घुसे थे चार लोग, आशीष बाहर निगरानी कर रहा था
13 जुलाई की रात 8:30 बजे राहुल कुमार सिंह, राजेश कुमार भगत उर्फ गुड्डू, अाशीष घोष, जय कुमार सिंह व सोहराई लोहरा किंग लैंड एकेडमी पहुंचे. राहुल कुमार सिंह चालक की नौकरी के लिए आरती देवी के पास गया था, इसलिए आरती देवी उससे पहले से जानती थी.
जबकि आशीष घोष का उनके घर आना-जाना था. घटना की रात दोनों ने दरवाजा खुलवाया़ जैसे ही आरती देवी ने दरवाजा खोला, राहुल कुमार सिंह, राजेश कुमार भगत, जय कुमार सिंह व सोहराई लोहरा घर के अंदर घुस गये और अाशीष घोष बाहर निगरानी करता रहा.
घर में घुसे अपराधियों ने आरती देवी को कब्जे में कर लिया. इस दौरान राहुल सिंह की आरती देवी से हाथापाई हुई. इस दौरान आरती देवी ने राहुल पर चाकू से वार कर दिया़ बाद में ये लोग आरती देवी को बेडरूम में ले गये और उनके पुत्र रितेश को भी कब्जे में कर लिया.
अपराधियों ने आरती देवी को मारने की धमकी दी और रितेश से गहने और नकदी के संबंध में पूछा. तब रितेश ने आलमारी में रखा दस हजार नगद रुपये उन्हें दे दिया. लेकिन पहचाने जाने के कारण राहुल कुमार सिंह ने आरती देवी की गला दबा कर हत्या कर दी़
राहुल कुमार सिंह को रितेश ने पहचान लिया, इसलिए सोहराई ने उसे मारा
राहुल कुमार सिंह को आरती देवी के पुत्र रितेश ने पहचान लिया था. उसने राहुल को कहा : आप तो राहुल अंकल है़ं आप भरम टोली में रहते हैं. मैं सबको बता दूंगा़ उसके इतना कहते ही सोहराय लोहरा ने रितेश के साथ मारपीट की और गला दबा कर उसकी हत्या कर दी. फिर इसे आत्महत्या का रूप देने के लिए साड़ी को उसके गले में बांध कर उसे पंखा से लटका दिया़
राहुल सिंह को आरती देवी ने चाकू से घायल किया, तब गला दबा कर दी उसकी हत्या
आरती देवी ने जब लूटपाट का विरोध किया, तब राहुल कुमार सिंह से उनकी हाथापाई हुई थी. इस दौरान आरती देवी ने सब्जी काटने वाले चाकू से उस पर वार किया था. इससे राहुल के घुटने में गंभीर जख्म हो गया. इसके बाद राहुल ने गला दबा कर उनकी हत्या कर दी. घटना के बाद राहुल ने कपड़े को जला दिया. जले कपड़े का अवशेष पुलिस ने उसके घर के सामने से बरामद किया है.
आशीष घोष पर था 50 हजार का कर्ज
नगर निगम के कर्मचारी आशीष घोष पर 50 हजार रुपये का कर्ज था. उसने कर्ज चुकाने के लिए घटना को अंजाम देने की योजना बनायी. उसे पता चला था कि आरती देवी के घर में काफी पैसा है, इसीलिए उसने डकैती की योजना बनायी. लेकिन इनलोगों को मात्र दस हजार रुपये हाथ लगा़ इसमें दो-दो हजार रुपये सभी अपराधियाें को हिस्सा में मिला था़
पुलिस कर्मियों को एसएसपी देंगे 50 हजार का पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र
एसएसपी ने कहा कि इस मामले का खुलासा करनेवाले पुलिस पदाधिकारी व पुलिसकर्मियों को मेरी ओर से 50 हजार रुपये नकद और प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया जायेगा. एसएसपी ने कहा कि वे डीजीपी से भी मामले का खुलासा करने वाले पुलिसकर्मियों को पुरस्कृत करने की अनुशंसा करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें