Advertisement
रांची : हरमू हाउसिंग कॉलोनी पर मंडरा रहा डेंगू और चिकनिगुनया का खतरा, कई बीमार
बीमार लोगों में डेंगू और चिकनगुनिया के लक्षण बता रहे हैं डॉक्टर रांची : राजधानी में डेंगू और चिकनगुनिया के मरीजों की संख्या कम होने का नाम नहीं ले रही है. हिंदपीढ़ी, चर्च रोड, वर्द्धमान कंपाउंड, मधुकम के बाद डेंगू और चिकनगुनिया के मच्छर अब हरमू हाउसिंग कॉलोनी (इडब्लूएस टाइप) में पहुंच गये हैं. यहां […]
बीमार लोगों में डेंगू और चिकनगुनिया के लक्षण बता रहे हैं डॉक्टर
रांची : राजधानी में डेंगू और चिकनगुनिया के मरीजों की संख्या कम होने का नाम नहीं ले रही है. हिंदपीढ़ी, चर्च रोड, वर्द्धमान कंपाउंड, मधुकम के बाद डेंगू और चिकनगुनिया के मच्छर अब हरमू हाउसिंग कॉलोनी (इडब्लूएस टाइप) में पहुंच गये हैं. यहां के कई लोग बीमार हैं.
डॉक्टरों ने इन लोगों में वायरल के अलावा मच्छर जनित बीमारियों के भी लक्षण बताये हैं. इडब्लूएस टाइप के क्वार्टर नंबर 162, 163, 121 और 132 में रहने वाले कई लोग बीमारी हैं. स्थानीय निवासी प्रदीप कुमार ने बताया कि डॉक्टर को दिखाया, तो उन्होंने कहा कि लंगड़ा बुखार जैसे लक्षण मिल रहे है. दवा खाने को दी है. एक सप्ताह बाद दोबारा देखने के लिए बुलाया है. डॉक्टर ने सुधार नहीं होने पर ब्लड जांच कराने की भी सलाह दी है. इसके अलावा बीमार लोगों में मोहल्ला के अरुण कुमार सिन्हा, मनोज कुमार आदि शामिल है.
माेहल्ले में फैली है गंदगी, नहीं हो रही सफाई
मोहल्ले के लोगों का कहना है कि चारों तरफ गंदगी फैली हुई है. यहां नियमित रूप से सफाई नहीं होती है. गंदगी जमा हाेने के कारण आवारा जानवर कचरा को फैला देते हैं. इससे मच्छर का प्रकोप बढ़ गया है. फॉगिंग भी नहीं होती है. निगम के सफाई कर्मचारी अपने हिसाब से कचरा उठाने आते हैं.
रिम्स में भी भर्ती है आधा दर्जन मरीज
इधर, रिम्स के आइसोलेशन वार्ड में मच्छर जनित बीमारी से करीब आधा दर्जन से ज्यादा मरीज पीड़ित हैं. इसमें से कई चिकनगुनिया व डेंगू दोनों से पीड़ित हैं. वार्ड में एक जवान का भी इलाज चल रहा है, जिसे चिकनगुनिया व डेंगू दोनों की पुष्टि हुई है. मंगलवार को पहले से इलाजरत दो मरीजों को छुट्टी दी गयी.
कहां कितने डेंगू के मरीज
जिला रक्त नमूना डेंगू की पुष्टि
बोकारो 6 1
चतरा 5 1
पूर्वी सिंहभूम 43 13
गढ़वा 9 4
गिरिडीह 10 1
कोडरमा 1 1
लातेहार 1 1
पाकुड़ 13 1
रांची 1532 88
सरायकेला 6 1
सिमडेगा 2 2
प. सिंहभूम 11 3
कुल 1689 117
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement