22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : सात साल में कभी पूरा नहीं भरा चडरी तालाब

सौंदर्यीकरण के नाम पर चारों ओर खड़ी कर दी दीवार रांची : लाइन टैंक तालाब (चडरी तालाब) अलबर्ट एक्का चौक के समीप स्थित है. दो एकड़ से अधिक क्षेत्रफल में फैले इस तालाब का सौंदर्यीकरण सात साल पहले रांची क्षेत्रीय विकास प्राधिकार द्वारा किया गया था. उस समय इस तालाब के सौंदर्यीकरण पर प्राधिकार ने […]

सौंदर्यीकरण के नाम पर चारों ओर खड़ी कर दी दीवार
रांची : लाइन टैंक तालाब (चडरी तालाब) अलबर्ट एक्का चौक के समीप स्थित है. दो एकड़ से अधिक क्षेत्रफल में फैले इस तालाब का सौंदर्यीकरण सात साल पहले रांची क्षेत्रीय विकास प्राधिकार द्वारा किया गया था. उस समय इस तालाब के सौंदर्यीकरण पर प्राधिकार ने 1.42 करोड़ रुपये खर्च किये थे. लेकिन, उस सौंदर्यीकरण के बाद आज तक चडरी तालाब कभी भी पूरी तरह नहीं भर पाया है.
दरअसल, सौंदर्यीकरण के नाम पर चडरी तालाब के चारों ओर कंक्रीट की ऐसी दीवार खड़ी की गयी कि इसमें बाहर से एक बूंद पानी भी प्रवेश नहीं कर पा रहा है. बारिश के दिनों में हल्की सी बारिश होने पर ही इस तालाब के चारों ओर की सड़कों पर जलजमाव हाे जाता है.
खास कर तालाब के पश्चिमी छोर के सड़कों पर एक-एक फीट तक पानी जमा हो जाता है. लेकिन, तालाब के चारों ओर दीवार खड़ी कर दिये जाने के कारण सड़क पर जमा यह पानी बगल के चित्रकुट अपार्टमेंट के बेसमेंट में पहुंच जाता है. स्थानीय लोगों की मानें, तो अगर इस दीवार के दीवार के निचले हिस्से में जगह जगह छेद कर दिये जायें, तो बारिश का पानी आराम से तालाब में प्रवेश कर जायेगा. इससे गंदा पानी भी तालाब में नहीं जायेगा. वहीं, तालाब का वाटर लेबल भी बरकरार रहेगा.
साफ-सफाई पर भी नहीं है नगर निगम का ध्यान : करोड़ों रुपये खर्च कर इस तालाब का सौंदर्यीकरण किये जाने के बाद भी आज यह तालाब बदहाल हैं.
साफ-सफाई नहीं होने के कारण तालाब के चारों ओर गंदगी का ढेर लगा हुआ है. सीढ़ियों पर गंदगी की इतनी मोटी परत जमा हो गयी है कि लोग इस पर बैठना ही नहीं चाहते हैं. स्थानीय लोगों की मानें, तो अगर इस तालाब को केवल साफ-सुथरा कर दिया जाये, तो यहां के लोग किसी पार्क में नहीं जायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें