Advertisement
रांची : कोर्ट ने एसएसपी को पत्र लिखा, दोषी पुलिसकर्मी पर कार्रवाई का निर्देश
रांची : एजेसी दिवाकर पांडे की अदालत ने एसएसपी को पत्र लिखकर सुखदेवनगर के तत्कालीन एसआइ मिन्हाज आलम के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. मिन्हाज आलम फिलहाल ठाकुरगांव थाना में पदस्थापित हैं. यह मामला सुखदेवनगर थाना कांड संख्या 1099/14 से संबंधित है. मामले के आरोपी कुणाल किशोर सिंह सहित अन्य अभियुक्तों को एसआइ […]
रांची : एजेसी दिवाकर पांडे की अदालत ने एसएसपी को पत्र लिखकर सुखदेवनगर के तत्कालीन एसआइ मिन्हाज आलम के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. मिन्हाज आलम फिलहाल ठाकुरगांव थाना में पदस्थापित हैं. यह मामला सुखदेवनगर थाना कांड संख्या 1099/14 से संबंधित है.
मामले के आरोपी कुणाल किशोर सिंह सहित अन्य अभियुक्तों को एसआइ मिन्हाज ने आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार किया था. कुणाल किशोर ने कोर्ट में आवेदन दिया था कि उसका आर्मी का आइडेंटिटी कार्ड अौर ड्राइविंग लाइसेंस जिसे पुलिस ने जब्त किया था, उसे लौटाया जाये. इस संबंध में कोर्ट ने सुखदेवनगर थाना को छह जुलाई अौर 23 जुलाई 2018 को पत्र जारी कर जब्त कार्ड उपलब्ध कराने को कहा, पर पुलिस ने कार्ड नहीं लौटाया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement