Advertisement
रांची : सिकिदिरी हाइडल से लगातार 24 घंटे हो रहा बिजली का उत्पादन
रांची/सिकिदिरी : सिकिदिरी हाइडल प्रोजेक्ट में पिछले तीन दिनों से लगातार 24 घंटे बिजली का उत्पादन हो रहा है. पावर हाउस फुल लोड से चलाया जा रहा है. दोनों यूनिटों को मिला कर प्रतिदिन 120 से 125 मेगावाट (2.8 मिलियन यूनिट) बिजली का उत्पादन हो रहा है. गेतलसूद डैम का जलस्तर मंगलवार को 1925.7 फीट […]
रांची/सिकिदिरी : सिकिदिरी हाइडल प्रोजेक्ट में पिछले तीन दिनों से लगातार 24 घंटे बिजली का उत्पादन हो रहा है. पावर हाउस फुल लोड से चलाया जा रहा है. दोनों यूनिटों को मिला कर प्रतिदिन 120 से 125 मेगावाट (2.8 मिलियन यूनिट) बिजली का उत्पादन हो रहा है.
गेतलसूद डैम का जलस्तर मंगलवार को 1925.7 फीट पाया गया. उम्मीद है कि एक-दो दिन में डैम का जलस्तर बढ़ सकता है. प्रोजेक्ट के प्रबंधक विद्यासागर सिंह ने बताया कि डैम के 1910 फीट जल स्तर तक प्रोजेक्ट को लगातार चलाया जा सकता है. उसके नीचे आने पर रांचीवासियों को पानी पीने की स्थिति को देखते हुए प्रोजेक्ट चलाया जा सकता है.
2017 के अगस्त में 169.72 मिलियन यूनिट बिजली उत्पादन किया गया था. जबकि, 2018 अगस्त में अब तक 26.12 मिलियन यूनिट बिजली उत्पादन किया गया है. गौरतलब है कि हाइडल की बिजली सबसे सस्ती होती है. सिकिदिरी हाइडल की लागत 1.50 रुपये प्रति यूनिट से भी कम अा रही है.
दर निर्धारण के लिए आयोग के पास दिया गया है आवेदन
सिकिदिरी हाइडल से उत्पादित बिजली की दर निर्धारण के लिए झारखंड राज्य विद्युत नियामक आयोग के पास आवेदन दिया गया है. अभी इस पर फैसला नहीं हो सका है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement