Advertisement
रांची : प्री-मैट्रिक के एक लाख 43 हजार विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति का भुगतान
भुगतान की गयी राशि लगभग 16 करोड़ से अधिक 17 हजार विद्यार्थियों के बीच साइकिल का भी वितरण रांची : डीसी राय महिमापत रे ने कहा है कि प्री-मैट्रिक के एक लाख 43 हजार 714 विद्यार्थियों को छात्रवृति का वितरण कर दिया गया है. उन्हें यह राशि डीबीटी के जरिये भुगतान कर दिया गया है. […]
भुगतान की गयी राशि लगभग 16 करोड़ से अधिक
17 हजार विद्यार्थियों के बीच साइकिल का भी वितरण
रांची : डीसी राय महिमापत रे ने कहा है कि प्री-मैट्रिक के एक लाख 43 हजार 714 विद्यार्थियों को छात्रवृति का वितरण कर दिया गया है. उन्हें यह राशि डीबीटी के जरिये भुगतान कर दिया गया है. भुगतान की गयी राशि लगभग 16 करोड़ से अधिक है.
डीसी श्री राय मंगलवार को समाहरणालय सभागार में पत्रकारों से बात कर रहे थे. उन्होंने कहा कि 17 हजार विद्यार्थियों के बीच साइकिल का भी वितरण किया गया है. इस पर लगभग पांच करोड़ की राशि खर्च की गयी है.
उन्होंने बताया कि 2019 के चुनावों के मद्देनजर मतदाता सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2019 के तहत एक सितंबर 2018 से मतदाता सूची ड्राफ्ट पब्लिकेशन का कार्यक्रम शुरू होना है. उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक लोगों के बीच प्रचार-प्रसार किया जायेगा. उन्होंने लोगों से अपील की, कि यदि किसी का नाम मतदाता सूची में जुड़वाना है, हटाना है या फिर सुधार करना है तो वे डाटाबेस चेक कर संबंधित मतदान केंद्र में जाकर करा सकेंगे.
इसके अलावा उपायुक्त ने मुख्यमंत्री जन संवाद, प्रधानमंत्री सड़क योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, आंगनबाड़ी केंद्र, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना और यातायात संबंधी जानकारी दी. मौके पर अंजनी कुमार मिश्र अपर समाहर्ता रांची, पूनम झा अपर समाहर्ता नक्सल रांची, गीता चौबे उप निर्वाचन पदाधिकारी रांची, नरेंद्र गुप्ता जिला आपूर्ति पदाधिकारी रांची, सीमा सिंह जिला भू-अर्जन पदाधिकारी व कंचन सिंह जिला कल्याण पदाधिकारी रांची सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.
32 हजार किग्रा राहत सामग्री भेजी गयी
रांची जिला प्रशासन की ओर से केरल के बाढ़ पीड़ितों के लिए 32 हजार किलो राहत सामग्री भेजी गयी है. डीसी राय महिमापत रे ने पत्रकारों को यह जानकारी दी. उन्होंने रेलवे प्रबंधन को धन्यवाद दिया.
उन्होंने जिला प्रशासन की महीने भर की कई उपलब्धियां भी बतायीं. इधर, मंगलवार को ही जिला प्रशासन की ओर से केरल के बाढ़ पीड़ितों के लिए चार हजार किग्रा राहत सामग्री रेल मार्ग से भेजी गयी. इसमें खाने-पीने की चीजों के अलावे बाढ़ पीड़ितों के जरूरत के सारे समान हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement