Advertisement
रांची : अडाणी के एमओयू को दो वर्षों की अवधि के विस्तार पर सहमति
रांची : अडाणी पावर के एमओयू को दो वर्षों की अवधि का विस्तार मिलेगा. अक्तूबर 2018 में एमओयू की अवधि समाप्त हो रही थी. मुख्य सचिव सुधीर त्रिपाठी की अध्यक्षता में हुई बैठक में इस पर सहमति बन गयी है. गौरतलब है कि अडाणी पावर द्वारा गोड्डा में 1600 मेगावाट का पावर प्लांट लगाया जा […]
रांची : अडाणी पावर के एमओयू को दो वर्षों की अवधि का विस्तार मिलेगा. अक्तूबर 2018 में एमओयू की अवधि समाप्त हो रही थी. मुख्य सचिव सुधीर त्रिपाठी की अध्यक्षता में हुई बैठक में इस पर सहमति बन गयी है.
गौरतलब है कि अडाणी पावर द्वारा गोड्डा में 1600 मेगावाट का पावर प्लांट लगाया जा रहा है. इसके लिए अडाणी द्वारा अब तक 500 एकड़ जमीन ली जा चुकी है. लगभग 950 एकड़ जमीन की जरूरत है. 200 एकड़ जमीन साहेबगंज में ली जायेगी, जहां रिजर्वायर बनाया जाना है.
इस रिजवार्यर में गंगा नदी से पानी लाया जायेगा. फिर इस रिजर्वायर से अडाणी के पावर प्लांट तक पानी की आपूर्ति की जायेगी. सूत्रों ने बताया कि शेष जमीन के लिए साहेबगंज व गोड्डा के उपायुक्त के माध्यम से भू-राजस्व विभाग के पास आवेदन दिया गया है, ताकि भूमि का अधिग्रहण हो सके. बैठक में ऊर्जा सचिव नितिन मदन कुलकर्णी, भू-राजस्व सचिव केके सोन समेत अडाणी पावर के अधिकारी भी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement