पिस्कानगड़ी : नगड़ी थाना क्षेत्र के नारो तालाब के समीप स्थित तिर्की इलेक्ट्रिकल्स में सोमवार की रात चोरी हो गयी. चोरों ने शटर का ताला तोड़ कर घटना को अंजाम दिया. दुकान मालिक अमित तिर्की मंगलवार की सुबह दुकान पहुंचे, तो शटर के ताले टूटे मिले. वहीं दुकान से जेरॉक्स मशीन, होम थिएटर सहित तार व अन्य सामग्री गायब मिली. इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
दुकान मालिक के अनुसार चोर लगभग दो लाख रुपये का सामान ले गये हैं. पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि चोरों ने अन्य दुकानों में भी चोरी का प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हो सके. दुकान के बगल के ओंकार शर्मा नामक व्यक्ति की कार को भी चुराने का प्रयास किया गया. इधर नगड़ी चेकनाका के समीप सागर महतो के ट्रैक्टर की बैटरी भी सोमवार की रात चोरी हो गयी.