31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पाकुड़ डीसी-एसपी कर रहे थे ब्रीफिंग, तभी लगने लगे देशविरोधी नारे

रांची : पाकुड़ के महेशपुर में उपद्रवियों व पुलिस के बीच हुई फायरिंग मामले में डीसी-एसपी ने गृह विभाग के प्रधान सचिव व डीजीपी सहित अन्य अधिकारियों को रिपोर्ट भेज दी है. रिपोर्ट में कहा गया है कि महेशपुर के एक प्राथमिक विद्यालय के परिसर में प्रतिबंधित पशु की हत्या की जा रही थी. इसकी […]

रांची : पाकुड़ के महेशपुर में उपद्रवियों व पुलिस के बीच हुई फायरिंग मामले में डीसी-एसपी ने गृह विभाग के प्रधान सचिव व डीजीपी सहित अन्य अधिकारियों को रिपोर्ट भेज दी है. रिपोर्ट में कहा गया है कि महेशपुर के एक प्राथमिक विद्यालय के परिसर में प्रतिबंधित पशु की हत्या की जा रही थी. इसकी सूचना पर महेशपुर के प्रखंड विकास पदाधिकारी और इंस्पेक्टर दल-बल के साथ सूचना के सत्यापन के लिए मौके पर पहुंचे. वहां देखा कि 11.15 बजे पशु की गला रेतकर हत्या की जा रही है.
पूछताछ के दौरान स्थानीय लोगों ने बताया कि मौलवी के कहने पर पशुओं की कुर्बानी दी गयी है. घटनास्थल से पशुओं के मांस व अवशेष बरामद किये गये. छापेमारी के दौरान एक गुट के लोगों ने एकजुट होकर पुलिस पर हरवे-हथियार, ईंट-पत्थर से हमला कर दिया. इससे दो पुलिसकर्मी सहित अन्य लोग घायल हो गये. संख्या बल कम होने के कारण पुलिसकर्मियों को वापस लौटना पड़ा.
इसकी सूचना मातहत अधिकारियों ने पाकुड़ डीसी-एसपी को देकर अतिरिक्त सहायता मांगी. इसके बाद एसडीओ पाकुड़ व एसडीपीओ पाकुड़ को दल-बल के साथ मौके पर भेजा गया. महेशपुर थाने पहुंचकर टीम घटनास्थल पर पहुंची. वहां पर देखा कि उपद्रवियों द्वारा साक्ष्य को पानी व बालू आदि के सहारे नष्ट किया जा रहा है.
उधर, पाकुड़ डीसी-एसपी पाकुड़ थाने में दंडाधिकारियों व पुलिसकर्मियों को ब्रीफिंग कर रहे थे. तभी आसपास के धार्मिक संस्थान से लाउडस्पीकर के जरिये देश विरोधी नारे लगाये जाने लगे. लोगों को एकजुट होने के लिए कहा गया. साथ ही यह भी कहा गया कि डांगापाड़ा गांव में पुलिस की कार्रवाई का बदला लेने महेशपुर थाना पहुंचे.
महेशपुर पुिलस व उपद्रवियों के बीच हुई फायरिंग मामले में डीसी-एसपी ने भेजी रिपोर्ट
महेशपुर थाना जलाने की घटना दोहराना चाहते थे उपद्रवी
डीसी-एसपी ने रिपोर्ट में यह सूचना मिलने की बात भी कही है कि पश्चिम बंगाल व मुरारोई की तरफ से एक गुट के लोग महेशपुर थाना पहुंचकर थाना जलाने की घटना को दोहराना चाहते हैं. इसी क्रम में मुरारोई-पश्चिम बंगाल जाने वाली सड़क पर नुमंडलाधिकारी कार्यालय के समीप एक गुट के लोग बड़ी तादाद में पाकिस्तानी झंडे के साथ जमा हो गये.
वे लोग पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे. इसके बाद दूसरे गुट के लाेग भी महेशपुर बाजार के पास जमा होने लगे. स्थिति को बिगड़ता देख एसडीओ ने धारा-144 लगायी. फिर समझाने-बुझाने के बाद दूसरे गुट के लोग महेशपुर बाजार से अपने-अपने घर चले गये. जबकि दूसरे गुट के लोग तमाम प्रयासों के बाद भी समझने को तैयार नहीं थे.
वे लाेग पूर्ण नियोजित तरीके से धारा-144 का उल्लंघन कर पत्थरबाजी करना शुरू कर दिया. इससे पाकुड़ डीसी सहित अन्य पुलिसकर्मी चोटिल हाे गये. इसके बावजूद बार-बार चेतावनी के बाद भी उपद्रवी मानने को तैयार नहीं थे. बचाव में पुलिस की ओर से पहले अश्रु गैस के गोले छोड़े गये. इससे उपद्रवी और भड़क गये और तेजी से पत्थरबाजी करने लगे.
इसके बाद उपद्रवियों द्वारा अवैध हथियार से फायरिंग कर पुलिसकर्मियों का हथियार छीनने व जान मारने की कवायद की जाने लगी. इसके बाद आत्मरक्षा में पुलिस प्रशासन की ओर से फायरिंग की गयी. इसमें एक उपद्रवी को पैर में गोली लगी. साथ ही इसके पास से पुलिस ने देशी पिस्टल, कारतूस व सुतली बम आदि बरामद किया गया. इसके बाद भी पुलिस टीम पर उपद्रवियों ने हमला किया.
इस मामले में अब तक 14 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. मामले में महेशपुर थाने में दर्ज कांड संख्या 148/18 का अनुसंधान जारी है. अब भी इलाके में तनाव है. इसको देखते हुए अपर समाहर्ता को तैनात किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें