Advertisement
बेड़ो : 3300 लीटर केरोसिन जब्त, एक हिरासत में
बेड़ो : एसडीअो रांची अंजलि यादव ने सोमवार को बेड़ो साप्ताहिक बाजार में अवैध रूप से केरोसिन बेच रहे दुकानों में छापेमारी की. मो आरिफ नामक दुकानदार को केरोसिन बेचते रंगेहाथ पकड़ा गया. उसे हिरासत में लेकर बेड़ो थाना के सुपुर्द कर दिया गया है. उसके पास से तीन ड्रम (लगभग 660 लीटर) केरोसिन जब्त […]
बेड़ो : एसडीअो रांची अंजलि यादव ने सोमवार को बेड़ो साप्ताहिक बाजार में अवैध रूप से केरोसिन बेच रहे दुकानों में छापेमारी की. मो आरिफ नामक दुकानदार को केरोसिन बेचते रंगेहाथ पकड़ा गया. उसे हिरासत में लेकर बेड़ो थाना के सुपुर्द कर दिया गया है. उसके पास से तीन ड्रम (लगभग 660 लीटर) केरोसिन जब्त किया गया.
वहीं केशा गांव में छापेमारी के क्रम में मो मुमताज के घर में अवैध रूप से रखा 12 ड्रम (लगभग 2640 लीटर) केरोसिन जब्त किया गया. जबकि मो मुमताज भागने में सफल रहा. छापेमारी में जब्त कुल 3300 लीटर केरोसिन बेड़ो थाना के सुपुर्द कर दिया गया है. मामले में एसडीअो ने सीअो को प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया है. छापेमारी में एसडीओ के साथ अंचलाधिकारी असीम बाड़ा, बेड़ो थाना के एसआइ आकाशदीप व सशस्त्र बल शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement