22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमशेदपुर : दीदी व नारी शक्ति पर आंच नहीं आये, यह मेरी जिम्मेदारी : रघुवर

जमशेदपुर में सीएम ने हजार महिलाओं को गैस चूल्हा दिया रांची/जमशेदपुर : रक्षा बंधन का पर्व सदियों से भारतीय संस्कृति में हम मनाते आ रहे हैं. हमारी ही ऐसी संस्कृति है, जहां हम नारी शक्ति को हमेशा से सम्मान देते आये हैं. नारी शक्ति, दीदी पर आंच नहीं आये, यह उनकी सरकारी की जिम्मेदारी है. […]

जमशेदपुर में सीएम ने हजार महिलाओं को गैस चूल्हा दिया
रांची/जमशेदपुर : रक्षा बंधन का पर्व सदियों से भारतीय संस्कृति में हम मनाते आ रहे हैं. हमारी ही ऐसी संस्कृति है, जहां हम नारी शक्ति को हमेशा से सम्मान देते आये हैं. नारी शक्ति, दीदी पर आंच नहीं आये, यह उनकी सरकारी की जिम्मेदारी है.
रक्षा बंधन के अवसर पर वह आश्वस्त करना चाहते हैं कि वह राज्य की बहनों की सुरक्षा की जिम्मेदारी को पूरी ईमानदारी से निवर्हन करेंगे. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने सिदगोड़ा टाउन हॉल में रक्षा बंधन पर आयोजित कार्यक्रम में यह बात कही. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत एक हजार महिलाअों के बीच गैस चूल्हा वितरित किया.
मुख्यमंत्री ने दस महिलाओं को नि:शुल्क गैस चूल्हा, सिलिंडर का प्रतीक एवं कनेक्शन के कागजात सौंपे. सभी को रक्षा बंधन की शुभकामना देते हुए श्री दास ने कहा कि रक्षा बंधन का पर्व भाई-बहन के प्रेम का पर्व है. हर परिवार में रक्षा बंधन उत्सव होता है. हमारी संस्कृति, माता-पिता ने सिखाया है कि स्नान के बाद सबसे पहले भगवान को राखी बांधना, ताकि भगवान रक्षा करें. उसके बाद बहनों से राखी बंधवाते हैं.
बचपन के दिन को याद करते हुए श्री दास ने कहा कि बचपन में हम साइकिल में राखी बांधते थे कि भगवान विश्वकर्मा हमारी रक्षा करें. बच्चियों के साथ बलात्कार, नारियों के साथ अभद्र व्यवहार हो रहे हैं, जो चिंताजनक विषय है़ देश में इस तरह की बुराइयां नहीं हो, समाज में जो विकृति आयी है, उसे समाप्त करने का संकल्प लेना है.
मिलेगा मुफ्त गैस चूल्हा-कनेक्शन : मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गरीब बहनों की पीड़ा को समझा है अौर धुआं से उनके स्वास्थ्य को बचाने के लिए उज्ज्वला योजना शुरू की, जिसके अंतर्गत पहले पांच करोड़, फिर आठ करोड़ महिलाअों को गैस कनेक्शन दिये जा रहे हैं. पूरे देश में झारखंड इकलौता ऐसा राज्य है, जहां मुफ्त गैस चूल्हा तथा प्रथम सिलिंडर भरने का पैसा सरकार दे रही है.
पूरे राज्य में 35 लाख गरीब बहनों को मुफ्त गैस चूल्हा-सिलिंडर देने का लक्ष्य है, जिसमें से 23 लाख 50 हजार महिलाअों को दिया जा चुका है अौर दिसंबर 2018 तक सभी 35 लाख महिलाअों को गैस चूल्हा देने के लक्ष्य को सरकार पूरा करेगी. झारखंड देश का पहला ऐसा राज्य है, जहां 50 लाख तक की संपत्ति बहन के नाम पर एक रुपये में रजिस्ट्री हो रही है अौर अब तक 99 हजार महिलाएं इसका लाभ ले चुकी है अौर वह मालकिन हो रही हैं. सशक्त हो रही है.
डायन-बिसाही, दहेज जैसी बुराइयों को दूर करने के लिए आैर महिलाअों को सशक्त बनाने के लिए एक रुपये में रजिस्ट्री तय की गयी है. संथाल परगना में हड़िया बेचने वाली महिलाएं अब चप्पल, अगरबत्ती बना रही हैं. सरकार आदिवासी, दलित महिलाअों को सशक्त करने की दिशा में काम कर रही है.
स्वास्थ्य बीमा योजना की जानकारी घर-घर तक पहुंचाएं : मुख्यमंत्री ने सभी लोगों तथा मीडिया से प्रधानमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना की जानकारी घर-घर तक पहुंचाने की अपील की, ताकि सभी लोग इस योजना का लाभ ले सकें. योजना के तहत राज्य मे 57 लाख लोग पांच लाख रुपये तक के हेल्थ स्कीम से कवर होंगे अौर देश के नामित बड़े अस्पतालों में उनका इलाज होगा. इस योजना से बीमार होने पर किसी का मोहताज नहीं होना होगा, कोई गरीब अकाल मृत्यु से ग्रसित नहीं हो, ऐसा झारखंड बनाना है.
सीएम ने गाेलगप्पे खाये, चाय पी
जमशेदपुर : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने रक्षा बंधन के दिन साकची बाजार का दाैरा किया. इस दाैरान उन्हाेंने बाजार में ठेले पर खड़े हाेकर गाेलगप्पे खाये. इसके बाद अपने हेडमास्टर माेतीलाल के साथ लाल बिल्डिंग में बैठकर चाय की चुस्कियां ली आैर उनका हाल जाना. इस दाैरान उनके साथ भाजपा नेता चंद्रशेखर मिश्रा, खादी बाेर्ड के सदस्य कुलवंत सिंह बंटी, भाजपा महानगर अध्यक्ष दिनेश कुमार, संजीव कुमार के अलावा अन्य काफी कार्यकर्ता शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें