24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : एक सितंबर को मतदाता सूची के प्रारूप का होगा प्रकाशन

नये मतदाताओं के नाम भी जुड़ेंगे, त्रुटियों का होगा निराकरण रांची : वर्ष 2019 में होने वाले लोकसभा व विधानसभा चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग ने तैयारी शुरू कर दी है. मतदान केंद्रों की जांच की प्रक्रिया भी लगभग पूरी की जा चुकी है. नये मतदान केंद्र भी बनाये जायेंगे. एक सितंबर को एकीकृत मतदाता […]

नये मतदाताओं के नाम भी जुड़ेंगे, त्रुटियों का होगा निराकरण
रांची : वर्ष 2019 में होने वाले लोकसभा व विधानसभा चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग ने तैयारी शुरू कर दी है. मतदान केंद्रों की जांच की प्रक्रिया भी लगभग पूरी की जा चुकी है.
नये मतदान केंद्र भी बनाये जायेंगे. एक सितंबर को एकीकृत मतदाता सूची के प्रारूप का प्रकाशन कर दिया जायेगा. ताकि, त्रुटियों को सुधारा जा सके.
31 अक्तूबर तक सभी आपत्तियों को स्वीकार करते हुए 30 नवंबर तक उसका निराकरण भी कर लिया जायेगा. इस दौरान नये मतदाता सूची में वैसे सभी युवाओं का नाम जोड़ने का काम भी होगा, जो एक जनवरी 2019 तक 18 वर्ष के हो जायेंगे. मतदाता सूची में नाम जोड़ने व सुधारने का कार्य दो माह तक किया जायेगा. चार जनवरी को प्रकाशित होने वाले मतदाता सूची के आधार पर ही लोकसभा व विधानसभा चुनाव में वोट डाले जायेंगे.
सभी मतदान केंद्रों पर उपलब्ध रहेगी मतदाता सूची
एक सितंबर तक सभी मतदान केंद्रों समेत प्रखंड व जिला मुख्यालयों में वर्तमान मतदाता सूची उपलब्ध करा दी जायेगी. जिससे मतदाता अपने नाम से संबंधी जानकारी हासिल कर सकेंगे. मतदाता सूची में यदि नाम, पता, उम्र, फोटो आदि में किसी प्रकार की त्रुटि हो, तो उसे प्रपत्र 8 के माध्यम से सुधारा जा सकता है. यदि किसी मतदाता का एक से अधिक मतदान केंद्रों पर नाम हो, तो उसके लिये प्रपत्र 7 में आवेदन दें ताकि, किसी एक जगह से नाम हटाया जा सके.
ऑनलाइन भी देख सकेंगे मतदाता सूची
रांची जिला निर्वाचन द्वारा जिला के मतदाता सूची को एक सितंबर से ऑनलाइन भी कर दिया जायेगा. जिससे मतदाता ऑनलाइन भी अपना नाम देख सकेंगे. साथ ही नाम जोड़ने व सुधार करने के लिए भी आवेदन दे सकेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें