27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : डॉ रामदयाल मुंडा के पदचिह्नों पर चलने का लिया संकल्प

टीआरआइ में डॉ रामदयाल मुंडा जयंती महोत्सव का समापन रांची : पद्मश्री डॉ रामदयाल मुंडा के तीन दिवसीय जयंती महोत्सव का समापन रविवार को जनजातीय शोध संस्थान, मोरहाबादी में हुआ़ उनके द्वारा किये कार्यों को स्मरण करते हुए उनके पदचिह्नों पर समाज को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया गया. इस अवसर पर विनोबा भावे विवि […]

टीआरआइ में डॉ रामदयाल मुंडा जयंती महोत्सव का समापन
रांची : पद्मश्री डॉ रामदयाल मुंडा के तीन दिवसीय जयंती महोत्सव का समापन रविवार को जनजातीय शोध संस्थान, मोरहाबादी में हुआ़ उनके द्वारा किये कार्यों को स्मरण करते हुए उनके पदचिह्नों पर समाज को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया गया.
इस अवसर पर विनोबा भावे विवि हजारीबाग के वीसी डॉ रमेश शरण, डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विवि के वीसी डॉ सत्यनारायण मुंडा, रांची विवि के डीन सोशल साइंस डाॅ इंद्र कुमार चौधरी, टीआरआइ के निदेशक रणेंद्र कुमार, जनजातीय एवं क्षेत्रीय भाषा विभाग के प्राध्यापक डॉ हरि उरांव, टीआरएल विभाग के पूर्व एचओडी डॉ गिरधारी राम गौंझू व डॉ अभय सागर मिंज ने डॉ मुंडा के जीवन के विभिन्न आयामों पर चर्चा की़
इस अवसर पर आयोजित सोहराय व कोहबर चित्रकला पर आयोजित कार्यशाला का समापन भी हुआ, जिसमें वरिष्ठ चित्रकार दिनेश सिंह, हरेन ठाकुर व सीके हेम्ब्रम ने जानकारियां दीं. चित्रकारों ने सोहराय व कोहबर चित्रकला के माध्यम से भगवान बिरसा मुंंडा के जीवनवृत्त का चित्रांकन किया़ उत्कृष्ट कलाकारों को मोमेंटो व प्रशस्ति पत्र दिये गये़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें