28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : 31 तक नामांकन, एक सितंबर से शुरू होगी कक्षा

रांची : रांची विश्वविद्यालय में स्नातक व स्नातकोत्तर विषयों में नामांकन प्रक्रिया अंतिम चरण में है. विश्वविद्यालय ने सभी कॉलेज व स्नातकोत्तर विभागों को 31 अगस्त तक नामांकन प्रक्रिया पूरी करने का निर्देश दिया है. विश्वविद्यालय के अधिकारी कॉलेजों से नामांकन प्रक्रिया जानकारी भी ले रहे हैं. नामांकन के लिए सकेंड व थर्ड लिस्ट कॉलेजों […]

रांची : रांची विश्वविद्यालय में स्नातक व स्नातकोत्तर विषयों में नामांकन प्रक्रिया अंतिम चरण में है. विश्वविद्यालय ने सभी कॉलेज व स्नातकोत्तर विभागों को 31 अगस्त तक नामांकन प्रक्रिया पूरी करने का निर्देश दिया है.
विश्वविद्यालय के अधिकारी कॉलेजों से नामांकन प्रक्रिया जानकारी भी ले रहे हैं. नामांकन के लिए सकेंड व थर्ड लिस्ट कॉलेजों को अपने स्तर से तैयार करने को कहा गया है. कुछ कॉलेजों में कई विषयों में नामांकन के लिए सकेंड लिस्ट जारी कर दी गयी है. नामांकन प्रक्रिया पूरी होने के बाद एक सितंबर से स्नातक व स्नातकोत्तर की कक्षाएं शुरू की जायेंगी.
उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग ने विश्वविद्यालय में ऑनलाइन नामांकन की प्रक्रिया शुरू की थी. ऑनलाइन नामांकन प्रक्रिया में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. विश्वविद्यालय में ऑनलाइन नामांकन की प्रक्रिया पूरी तरह सफल नहीं हो सकी. विश्वविद्यालय में नामांकन फॉर्म जमा करने के लिए चार बार तिथि में बढ़ोतरी की गयी.
विद्यार्थी आवेदन जमा करने में हुई गड़बड़ी के कारण अब भी विश्वविद्यालय मुख्यालय व कॉलेजों का चक्कर लगा रहे हैं. आवेदन जमा होने के बाद भी कई विद्यार्थियों का शुल्क जमा नहीं हुआ. इस कारण मेरिट लिस्ट के अनुरूप प्राप्तांक होने पर भी विद्यार्थी नामांकन नहीं ले पा रहे हैं. ग्रामीण क्षेत्र के कॉलेजों में नामांकन लेनेवाले विद्यार्थियों की संख्या काफी कम है. गत वर्ष की तुलना में अब तक नामांकन लेनेवाले विद्यार्थियों की संख्या कम है, जबकि नामांकन प्रक्रिया अंतिम चरण में हैं.
कॉलेज तिथि बढ़ाने का कर सकते हैं आग्रह
विश्वविद्यालय के कुछ कॉलेज स्नातक में नामांकन के लिए तिथि बढ़ाने का आग्रह कर सकते हैं. कॉलेजों का कहना है कि नामांकन लेनेवाले विद्यार्थियों की संख्या काफी कम है. आवेदन जमा करने के समय विद्यार्थियों को नामांकन के बारे में ऑनलाइन जानकारी देने की बात कही गयी थी. विद्यार्थियों को ऑनलाइन नामांकन की जानकारी नहीं मिल सकी. कुछ कॉलेजों में विद्यार्थियों को फोन कर नामांकन के बारे में जानकारी दी जा रही है. कॉलेज में हेल्प डेस्क भी बनाया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें