Advertisement
रांची : शिक्षा भारत व अमेरिका दोनों में प्राथमिकतावाला क्षेत्र : जे ट्रेलर
रांची : अमेरिकी कांसुलेट जनरल कोलकाता और इंडो अमेरिकन सेंटर वाशिंगटन एंड एजुकेशन की तरफ से राजधानी में रविवार को शिक्षा मेला लगाया गया. पूर्वी और पूर्वोत्तर राज्यों में उच्च शिक्षा को प्रचारित करने के लिए यह मेला लगाया गया. मेले में अमेरिकी विवि से जुड़े एलुमनी और इंडिया कनेक्ट प्रोग्राम के आयोजकों ने अमेरिका […]
रांची : अमेरिकी कांसुलेट जनरल कोलकाता और इंडो अमेरिकन सेंटर वाशिंगटन एंड एजुकेशन की तरफ से राजधानी में रविवार को शिक्षा मेला लगाया गया.
पूर्वी और पूर्वोत्तर राज्यों में उच्च शिक्षा को प्रचारित करने के लिए यह मेला लगाया गया. मेले में अमेरिकी विवि से जुड़े एलुमनी और इंडिया कनेक्ट प्रोग्राम के आयोजकों ने अमेरिका में उच्चतर शिक्षा की संभावनाओं पर प्रकाश डाला. कार्यक्रम का उदघाटन बीआइटी मेसरा में अमेरिकी कांसुलेट जनरल कोलकाता के प्रभारी जनसंपर्क पदाधिकारी जे ट्रेलर ने किया.
उन्होंने कहा कि शिक्षा भारत और अमेरिका दोनों में प्राथमिकता वाला क्षेत्र है. भारत और अमेरिका के बीच आपसी और सौहार्द्रपूर्ण रिश्तों से शिक्षा के क्षेत्र में भारी विकास हो रहा है. शिक्षा की वजह से दोनों देशों के बीच के रिश्ते भी और बेहतर हुए हैं. आज अमेरिका में 1,86,000 भारतीय छात्र अध्ययनरत हैं. अमेरिकी विवि में पढ़नेवाले विदेशी छात्रों में यह संख्या सबसे अधिक है.
उन्होंने कहा कि अमेरिकी विवि में शिक्षा से संबंधित जानकारी देने के लिए भारत में सात एजुकेशन सेंटर हैं. इनमें 30 से ज्यादा सलाहकार कार्यरत हैं. यूनाइटेड स्टेट्स इंडिया एजुकेशन फाउंडेशन, अमेरिकी सलाहकार, यूएस स्टेट डिपार्टमेंट एलुमनी के विशेषज्ञों ने अमेरिकी कॉलेजों की शिक्षा और वहां की सुविधाओं की व्याख्या की.
इन्होंने छात्रों की ओर से पूछे गये नामांकन, वीजा ट्रांसफर और अन्य प्रक्रियाओं से संबंधित सवालों के जवाब भी दिये गये. श्री ट्रेलर ने बताया कि 31 अगस्त को शिलांग और एक सितंबर को गुवाहाटी में यह मेला आयोजित किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement