रांची: वस्तानिया परीक्षा फोकानिया पैटर्न पर लेना अन्याय है. एदार-ए-शरिया के नाजिमे आला मौलाना कुतुबुद्दीन रिजवी ने कहा कि इस समय जैक द्वारा मदरसा परीक्षा वस्तानिया से फाजिल की ली जा रही है.
उन्होंने कहा कि वस्तानिया की परीक्षा फोकानिया पैटर्न पर ली जा रही है, जो गलत है. उन्होंने कहा कि जैक के नियमावली के अनुसार वस्तानिया आठवां वर्ग के समकक्ष है.
श्री रिजवी ने कहा कि कहीं भी आठवीं कक्षा की परीक्षा मैट्रिक पैटर्न पर नहीं ली जाती है. इसकी परीक्षा आठवीं वर्ग की परीक्षा की तरह लिया जाना चाहिए.
केंद्रीय विवि में बीएड का नामांकन बंद : रांची. केंद्रीय विवि में बीएड कोर्स में इस वर्ष नामांकन बंद कर दिया हैं. एनसीटीइ से मान्यता नहीं मिलने के कारण विवि ने यह कदम उठाया है. पूर्व में इस कोर्स में नामांकन लिये विद्यार्थियों को अन्य कोर्स में स्थानांतरित करने की योजना बनायी गयी है. इस बाबत विवि द्वारा सभी विद्यार्थियों को जानकारी दी जा रही हैं. हालांकि विवि ने एनसीटीइ से संबद्धता देने का भी आग्रह किया है. जबकि अभिभावकों ने इस स्थिति में विद्यार्थियों को अन्य केंद्रीय विवि में चल रहे इस कोर्स में ही स्थानांतरित करने की मांग विवि प्रशासन से की है.