रांची : खेलगांव स्थित मेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के एथलेटिक्स स्टेडियम में शुक्रवार की सुबह एक आइएएस अधिकारी मंजूनाथ भजंत्री के साथ सीसीएल के एक प्रशिक्षु ने दुर्व्यवहार किया. सुबह मार्निंग वॉक के बाद वे स्टेडियम स्थित जिम जा रहे थे, वहां उन्हें रोक दिया गया. इसकी शिकायत उन्होंने झारखंड सरकार के बड़े अधिकारियों से की और इसके बाद ये जानकारी जेएसएसपीएस के अधिकारियों को दी गयी. खेल सचिव मनीष रंजन इस मामले को लेकर खेलगांव पहुंचे और जेएसएसपीएस के अधिकारियों से बात की.
Advertisement
खेलगांव में आइएएस अधिकारी को जिम में जाने से रोका गया
रांची : खेलगांव स्थित मेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के एथलेटिक्स स्टेडियम में शुक्रवार की सुबह एक आइएएस अधिकारी मंजूनाथ भजंत्री के साथ सीसीएल के एक प्रशिक्षु ने दुर्व्यवहार किया. सुबह मार्निंग वॉक के बाद वे स्टेडियम स्थित जिम जा रहे थे, वहां उन्हें रोक दिया गया. इसकी शिकायत उन्होंने झारखंड सरकार के बड़े अधिकारियों से की […]
जिम के अंदर जाने से रोका, की बदतमीजी : गुरुवार की सुबह आइएएस अधिकारी मंजूनाथ भजंत्री मॉर्निंग वॉक के बाद खेलगांव के एथलेटिक्स स्टेडियम के जिम पहुंचे. जिम अंदर से बंद था, तो उन्होंने दरवाजा खटखटाया. अंदर से आवाज आयी कौन है और क्या काम है. अधिकारी ने कहा कि मुझे जिम करना है, तो कहा गया कि बाहर जाइये, यहां केवल सीसीएल के लोग ही आ सकते हैं. अधिकारी के स्टाफ ने जिम के अंदर बैठे मैनेजमेंट प्रशिक्षु से कहा कि ये आइएएस अधिकारी हैं,
तो जवाब मिला कि कोई भी हो, मुझे इससे कोई मतलब नहीं. इसके बाद अधिकारी वापस चले गये और सीनियर अधिकारियों को इस घटना की जानकारी दी. इसके बाद मैनेजमेंट प्रशिक्षु को जेएसएसपीएस से हटा कर वापस सीसीएल भेज दिया गया.
होटवार स्थित एथलेटिक्स स्टेडियम का मामला
तीन माह के डेपुटेशन पर आया था प्रशिक्षु
जेएसएसपीएस एलएमसी के प्रभारी सीइओ विपिन कुमार ने बताया कि मैनेजमेंट प्रशिक्षु को सीसीएल से तीन महीने के डेपुटेशन पर जेएसएसपीएस में बहाल किया गया था. वह दिव्यांग है और जिम में अभ्यास कर रहा था. मुझे जो जानकारी मिली है कि जिम में आइएएस और प्रशिक्षु दोनों के बीच हॉट टॉक हुई है. इस दौरान स्टेडियम का गार्ड भी वहां मौजूद था, जिससे मामले की पूरी जानकारी मिली.
मैनेजमेंट ट्रेनी जिम का इस्तेमाल कर रहा था. इसी दौरान आइएएस वहां पहुंचे और ट्रेनी से उनकी बहस हुई. हालांकि ऐसा नहीं होना चाहिए था. ट्रेनी को जेएसएसपीएस से हटा कर सीसीएल भेज दिया गया है.
विपिन कुमार, प्रभारी सीइओ, जेएसएसपीएस एलएमसी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement