18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इलाज के दौरान हुई मरीजों की मौत का किया जायेगा ऑडिट

रांची : राज्य के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स में अब इलाज के दौरान होनेवाली मौतों का विभागवार ऑडिट किया जायेगा. ऑडिट के जरिये यह जानने का प्रयास किया जायेगा कि मरीज की मौत किस वजह से और किन परिस्थितियों में हुई. इससे मरीज की मौत की सही वजह पता चलेगी. साथ ही कमियों की जानकारी […]

रांची : राज्य के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स में अब इलाज के दौरान होनेवाली मौतों का विभागवार ऑडिट किया जायेगा. ऑडिट के जरिये यह जानने का प्रयास किया जायेगा कि मरीज की मौत किस वजह से और किन परिस्थितियों में हुई. इससे मरीज की मौत की सही वजह पता चलेगी. साथ ही कमियों की जानकारी भी होगी. मरीज की मौत की वजह पता चलने के बाद विभाग अपने चिकित्सकों के साथ चर्चा करेगा, ताकि इन बिंदुओं को ध्यान में रख कर नये भर्ती मरीजों का इलाज किया जा सके.

रिम्स प्रबंधन इसके लिए सभी विभागों के विभागाध्यक्षों को निर्देश जारी करेगा. इसमें अपने विभाग में होनेवाली मौतों का ऑडिट और मरीज का पूरा विवरण तैयार करने को कहा जायेगा. विभाग में सेमिनार के माध्यम से इस विषय पर चर्चा करने को कहा जायेगा. प्रबंधन का मानना है कि इससे मरीजों की होने वाली मौतों में कमी आयेगी और चिकित्सकों को अपने लाइन ऑफ ट्रीटमेंट में सहयोग मिलेगा. गौरतलब है कि रिम्स में वर्तमान समय में मौतों का ऑडिट नहीं किया जाता है. इससे इलाज में होनेवाली कमियों का पता भी नहीं चल पाता है.
एम्स जैसे बड़े अस्पतालों में होता है ऑडिट : एम्स जैसे बड़े देश के अस्पतालों में मौत का ऑडिट किया जाता है. इससे वहां मृत्यु दर में कमी की बात भी सामने आयी है. एम्स के अलावा बीएचयू सहित देश के अन्य अस्पतालों में भी मौत की ऑडिट किया जाता है.
रिम्स में सुधार की कोशिश
जानने का प्रयास किया जायेगा कि किस वजह से और किन परिस्थितियों में हुई मरीज की मौत
मरीज की मौत की वजह पता चलने के बाद हर विभाग अपने चिकित्सकों के साथ करेगा चर्चा
इससे मरीजों की मौत में आयेगी कमी, चिकित्सकों को लाइन ऑफ ट्रीटमेंट में मिलेगा सहयोग
रिम्स के सभी विभागों के विभागाध्यक्ष से आग्रह किया जायेगा कि वह अपने यहां होनेवाली मौतों का ऑडिट करे और कमियों की जानने का प्रयास करें. इससे उनके स्किल में बढ़ोतरी होगी. वहीं, रिम्स में होनेवाली मौतों का आंकड़ा भी कम होगा.
डॉ विवेक कश्यप, अधीक्षक, रिम्स
वार्डों में नहीं हुई पानी की सप्लाई, बाहर से ढोकर लाये परिजन
रिम्स के विभिन्न वार्डों में शुक्रवार को पानी की सप्लाई नहीं हुई. इस वजह से मरीजों और उनके परिजनों को काफी परेशानी हुई. परिजन दिनभर पानी का इंतजाम करने में व्यस्त रहे. पीने के लिए लोगों को बोतल बंद पानी खरीदना पड़ा. सबसे ज्यादा परेशानी हड्डी, सर्जरी, चर्म, मेडिसिन, स्त्री विभाग में हुई. हालांकि, शाम में बोरिंग द्वारा कुछ वार्ड में पानी की स्पलाई की गयी.
डिप्टी डायरेक्टर गिरिजाशंकर प्रसाद ने बताया कि अस्पताल में पानी की सप्लाई हुई ही नहीं है, जिसके कारण यह समस्या हुई है. जलापूर्ति नहीं होने तक यह समस्या रहेगी. हालांकि, पीएचइडी को भी इसकी सूचना दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें